MS Dhoni के इस चेले ने बजरंग बली का नाम लेकर पहले ही ओवर में लिया हैट्रिक

AmleshNandan Sinha

सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में कई भारतीय सितारे अपना जलवा बिखेर रहे हैं, जो वर्ल्ड कप टीम का हिस्सा नहीं हैं.

तुषार देशपांडे की हैट्रिक | Instagram

चेन्नई सुपर किंग्स के तेज गेंदबाज तुषार देशपांडे ने एक मैच में पहले ही ओवर में हैट्रिक विकेट अपने नाम किया है. तुषार मुंबई की ओर से खेल रहे हैं.

तुषार देशपांडे की हैट्रिक | Instagram

तुषार देशपांडे ने शुक्रवार को यह कारनामा किया. हैट्रिक वाली गेंद के साथ अपनी फोटो उन्होंने इंस्टाग्राम पर शेयर की है.

तुषार देशपांडे | Instagram

चेन्नई सुपर किंग्स ने स्टार तुषार देशपांडे ने पारी के दूसरे ओवर में अपनी चौथी, पांचवीं और छठी गेंद पर विकेट लिए. यह मुंबई और मिजोरम का मुकाबला था.

तुषार देशपांडे | Instagram

एमएस धोनी की कप्तानी में चेन्नई सुपर किंग्स ने साल 2023 सीजन में अपनी पांचवीं आईपीएल ट्रॉफी जीती है. तुषार चेन्नई के लिए भी शानदार गेंदबाजी करते हैं.

एमएस धोनी | Instagram

टी20 क्रिकेट में तुषार की यह पहली हैट्रिक है. इस बार सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी टी-20 फॉर्मेट में खेला जा रहा है.

तुषार देशपांडे | Instagram

इधर, वर्ल्ड कप 2023 में भारत ने कमाल का प्रदर्शन करना जारी रखा है. टीम इंडिया ने अब तक पांच में से पांचों मैच अपने नाम किए हैं.

मोहम्मद शमी | Instagram

भारत ने सभी पांच मुकाबले रनों का पीछा करते हुए जीता है. पाकिस्तान को टीम इंडिया ने बुरी तरह हराया है.

मोहम्मद शमी और रोहित शर्मा | Instagram

भारत को एक बड़ा झटका बांग्लादेश के खिलाफ उस समय लगा, जब गेंदबाजी करते हुए हार्दिक पांड्या चोटिल हो गए. वह दो मैचों से चूक गए हैं. उनकी वापसी का इंतजार है.

हार्दिक पांड्या और मोहम्मद सिराज | Instagram