Divya Keshri
मौनी रॉय ने लेटेस्ट तसवीरों से फैंस को बेताब कर दिया है. मौनी ने लेटेस्ट तसवीरें शेयर की है, जिसमें वो बला की खूबसूरत लग रही है. इन फोटोज में उनकी खूबसूरती निखर कर बाहर आ रही है.
मौनी रॉय ने बैकलेस ब्लैक ड्रेस में स्टनिंग लग रही है. मौनी खुले बालों में अपनी अदाएं फ्लॉन्ट कर रही है. एक्ट्रेस जिस अंदाज में कैमरे को देख रही है, वो उनके चाहने वालों को क्रेजी कर रहा है.
नागिन एक्ट्रेस की तसवीरों पर फैंस लट्टू हो गए है. तसवीरों पर खूब सारे कमेंट्स आ रहे है. एक मीडिया यूजर ने लिखा, आप वाकई में बेहद सुन्दर है. एक और यूजर ने लिखा, मैडम आपके सामने सब फेल है.
वर्कफ्रंट की बात करें तो वो आखिरी बार आलिया भट्ट और रणबीर कपूर के साथ फिल्म ब्रह्मास्त्र में नजर आई थीं. इस फिल्म में वो विलेन बनी थी. जुनून के किरदार में वो काफी जची थी.
ब्रह्मास्त्र में अपने किरदार के बारे में मौनी ने कहा था, एक प्रोजेक्ट में खलनायक के रूप में एक अदाकारी करना आसाना नहीं था. मैं अयान की सदा आभारी हूं कि उन्होंने मुझे इस तरह की अद्भुत भूमिका निभाने का मौका दिया.
मौनी अपनी तसवीरों को लेकर चर्चा में रहती है. नागिन एक्ट्रेस बिकिनी फोटोज से इंटरनेट का पारा बढ़ाती रहती है. इस तसवीर में वो कातिलाना अदा दिखा रही है.