Prabhat khabar Digital
मौनी रॉय ने नयी फोटो पोस्ट की हैं, जिसमें वो समन्दर किनारे दिख रही है.
मौनी रॉय ने इसके कैप्शन में लिखा, विश्वास. लिव. प्रार्थना. प्यार. डांस. हंसना.
ग्रीन कलर की हाई स्लिट ड्रेस में मौनी बेहद हॉट लग रही है. एक्ट्रेस की तसवीरों ने इंटरनेट का पारा बढ़ा दिया.
मौनी रॉय ने इस डीप नेक ड्रेस में अपने बालों को ओपन रखा है. हवा से उनके बाल उड़ रहे है.
नागिन एक्ट्रेस की फोटोज पर हॉट और खूबसूरत जैसे कमेंट आ रहे है. एक्ट्रेस ने कुछ देर पहली ही तसवीरें शेयर की है.
मौनी रॉय काफी पॉपुलर हैं और इन दिनों वो डांस इंडिया डांस लिटिल मास्टर्स के पांचवे सीजन में बतौर जज नजर आ रही है.
मौनी ने सूरज नाम्बियर के साथ 27 जनवरी को शादी किया था. कपल ने मलयाली और बंगाली रीति- रिवाजों से शादी किया था.