Motion Sickness in Kids: बच्चों को अगर सफर में आती है उल्टी, तो जरूर करें ये उपाय

Shaurya Punj

अक्सर लोगों को कार या बस में सफर के दौरान में जी मचलाने और उल्टी (Tips To Prevent Motion Sickness) की शिकायत होती है, और अगर सफर में उल्टी की समस्या बच्चों में हो तो और भी परेशानी झेलनी पड़ती है.

Motion Sickness in Kids | Prabhat Khabar Graphics

अगर बच्चों को ट्रैवलिंग के दौरान उल्टी आए तो उन्हें सोने को कह दें, सोना उनके लिए बेहतर हो सकता है और इससे उल्टी आने से रूक सकती है.

Motion Sickness in Kids | Prabhat Khabar Graphics

आप अपने बच्चों को हल्की चीजें ही खाने के लिए दें. उल्टी रोकने में ये तरीका भी मददगार साबित हो सकता है.

Motion Sickness in Kids | Prabhat Khabar Graphics

कार में सफर करने के दौरान खिड़की खोलें या फिर बीच बीच में एसी भी चला सकते हैं, इससे बच्चों में उल्टी की समस्या नहीं रहेगी.

Motion Sickness in Kids | Prabhat Khabar Graphics

बच्चों के साथ बात करें, गाने चलाएं, उनके साथ मस्ती करें आदि. माइंड को डिस्‍ट्रैक्‍ट करने से उल्टी की समस्या से जूझना नहीं पड़ता.

Motion Sickness in Kids | Prabhat Khabar Graphics

अगर आपके बच्‍चे को मोशन सिकनेस महसूस हो रहा है तो तुरंत गाड़ी रोकें और बाहर वॉक करने के लिए कहें.

Motion Sickness in Kids | Prabhat Khabar Graphics

साथ में अदरक रखें और जरूरत पड़ने पर उन्‍हें मुंह में रखने दें. गहरी सांस लेने कहें इससे तुरंत आराम मिलता है.

Motion Sickness in Kids | Prabhat Khabar Graphics