Prabhat khabar Digital
रणबीर कपूर अपनी मां नीतू कपूर से बहुत प्यार करते है और हर कदम पर उनके साथ खड़े रहते है. पिता ऋषि कपूर के निधन के बाद वो अपनी मां का काफी ख्याल रखते है.
सलमान खान अपनी दोनों मां सलमा और हेलेन को काफी प्यार करते है. दोनों के साथ एक्टर एक मजबूत बॉन्ड शेयर करते है.
ट्विंकल खन्ना अपने बेटे आरव का काफी ख्याल रखती है. सोशल मीडिया पर वो अपने बेटे के साथ मस्ती करते हुए तसवीरें अक्सर शेयर करती रहती है.
शाहिद कपूर का अपनी मां नीलिमा आजमी के साथ काफी गहरा रिश्ता है. नीलिमा शाहिद की पत्नी मीरा राजपूत के साथ भी अच्छा रिश्ता शेयर करती है.
मलाइका अरोड़ा अपने बेटे अरहान के साथ एक खास बॉन्ड शेयर करती हैं. साथ मेे मूवी देखने से लेकर लंच-डिनर में उन्हें साथ में देखा जाता है. हालांकि अरहान इन दिनों विदेश में है.
अमृता सिंह अपने दोनों बच्चों इब्राहिम अली खान औऱ सारा अली खान के साथ एक दोस्त वाला रिश्ता शेयर करती है.
करीना कपूर खान अपने दोनों बेटों तैमूर और जेह के साथ अक्सर दिख जाती है. बेबो के दोनों बेटे काफी छोटे है, लेकिन सोशल मीडिया पर काफी पॉपुलर है.