दिन भर बनी रहेगी एनर्जी, खाली पेट खाएं ये मैजिकल फूड

Meenakshi Rai

सुबह की शुरुआत  सेहतभरे खाने के साथ होने से आप दिन भर वो एनर्जी पा सकते हैं जो आपको दिनभर की गतिविधियों के लिए एक्टिव रखते हैं .

Morning Energy Food | Unsplash

सुबह की शुरुआत सेहतभरे खाने के साथ

खाली पेट केला खाना फायदेमंद होता है. इससे त्वरित ऊर्जा मिलती है साथ ही ब्लड शुगर को कंट्रोल करने में मदद मिलती है, इसमें भरपूर फाइबर की मात्रा होने से यह तृप्ति की भावना देती है.

Morning Energy Food | Unsplash

खाली पेट केला खाना फायदेमंद

सौंफ स्वास्थ के लिए काफी फायदेमंद होता है. इसे रात भर पानी में भिगोकर इसका पानी पीने से यह सूजन और गैस को कम करने सहित पाचन संबंधी लाभ पहुंचाता है. अपच से राहत देने के साथ इसे पीने से ताजगी भरी शुरूआत होती है.

Morning Energy Food | Unsplash

सौंफ स्वास्थ के लिए काफी फायदेमंद

खाली पेट सब्जियों का रस आपके शरीर में पोषक तत्वों को बढ़ावा दे सकता है, यह आपको हाईड्रेट रखता है.

Morning Energy Food | Unsplash

खाली पेट सब्जियों का रस

सुबह खाली पेट पपीता खाने से सूजन कम होती है. विटामिन सी और एंटीऑक्सीडेंट से भरपूर पपीता पाचन में मदद करता है.

Morning Energy Food | Unsplash

पपीता

रात भर पानी में भिगाए ड्राई फ्रूट्स को सुबह खाना फायदेमंद होता है. रात भर भिगोने से इन्हें पचाना आसान हो जाता है और पोषक तत्वों का अवशोषण भी बढ़ जाता है.

Morning Energy Food | Unsplash

रात भर पानी में भिगाए ड्राई फ्रूट्स

अंजीर और किशमिश को रात भर भिगोने से इनकी पाचनशक्ति बढ़ सकती है. इसे खाली पेट खाने से बहुत जल्द एनर्जी मिलती है.

Morning Energy Food | Unsplash

सूखे मेवे खाने से ऊर्जा

<a class="cta-anchor" href="https://www.prabhatkhabar.com/ampstories/webstories/prepare-childrens-lunch-boxes-in-winter-with-this-menu-tiffin-not-return-empty-mkh" target="_blank" rel=""><span class="cta-text">Also Read</span></a>

Morning Energy Food | Unsplash

पोषण से भरे और पाचन के लिए फायदेमंद खाद्य पदार्थों के साथ अपने दिन की शुरुआत करने से इम्युनिटी बढ़ने के साथ आपका पाचन तंत्र भी मजबूत होता है.

Morning Energy Food | Unsplash