Mithali Raj के नये रूप को देखकर फैन्स हैरान, Femina Miss India में पहुंच दिया ऐसा पोज

Prabhat khabar Digital

<a href="https://www.prabhatkhabar.com/topic/mithali-raj">मिताली राज</a>

भारतीय महिला क्रिकेट टीम की पूर्व कप्तान <a href="https://www.prabhatkhabar.com/topic/mithali-raj">मिताली राज</a> (Mithali Raj) इस समय सुर्खियों में हैं. अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद मिताली राज मॉडलिंग करती नजर आ रही हैं. क्रिकेट फैन्स उस समय दंग रह गये, जब मिताली राज ने Femina Miss India 2022 में हिस्सा लिया. मिताली राज की तस्वीरें और वीडियो इस समय तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं.

Mithali Raj | instagram

मिताली राज पिछले दिनों Femina Miss India 2022 के जजिंग पैनल में हिस्सा लिया. इस दौरान वह किसी मॉडल से कम नहीं लग रहीं थीं. मिताली राज ने जजिंग पैनल में हिस्सा लेने के साथ मॉडल की तरह पोज भी दिया, जो फैन्स को काफी पसंद आया. मिताली राज ने अपनी तस्वीरों को अपने सोशल मीडिया आकाउंट से शेयर किया है.

Mithali Raj | instagram

मिताली राज ने सोशल मीडिया पेज पर अपनी जो तस्वीरें शेयर की हैं, उसमें वह पिंक कलर की कोट के साथ बेलबॉटम जींस में बेहद खूबसूरत दिख रही हैं. उनकी तस्वीरों को फैन्स ने काफी पसंद किया. मिताली राज की तस्वीरों में फैन्स के लगातार कमेंट्स और लाइक आ रहे हैं.

Mithali Raj | instagram

मिताली राज को महिला क्रिकेट की सचिन तेंदुलकर कहा जाता है. मिताली राज ने 23 साल तक भारतीय क्रिकेट में राज किया. उन्होंने अपनी कप्तानी और खेल से सभी को प्रभावित किया. मिताली राज ने अपने करियर में 12 टेस्ट, 232 वनडे और 89 अंतरराष्ट्रीय टी20 मुकाबले खेले. जिसमें उन्होंने टेस्ट में 699, वनडे में 7805 और टी20 में 2364 रन बनाये.

Mithali Raj | instagram

मिताली राज ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में कई रिकॉर्ड अपने नाम की हैं. उन्होंने वर्ल्ड कप में एक अनोखा रिकॉर्ड अपने नाम किया है. दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 2000 में महिला विश्व कप में अर्धशतक बनाने वाली सबसे कम उम्र की भारतीय क्रिकेटर बनी थीं. ऐसा करने वाली वह दुनिया की पहली खिलाड़ी बन गयी हैं.

Mithali Raj | instagram

वनडे इंटरनेशनल में सबसे अधिक रन बनाने के मामले में मिताली राज टॉप पर हैं. अबतक 232 मैचों में मिताली राज ने 7 शतक और 64 अर्धशतक की मदद से कुल 7805 रन बनायी हैं. मिताली के बाद दूसरे स्थान पर इंग्लैंड की शार्लोट एडवर्ड्स हैं. जिसने 191 मैचों में 5992 रन बनायी हैं.

Mithali Raj | instagram