Prabhat khabar Digital
मलाइका अरोड़ा ने लेटेस्ट लुक से इंटरनेट पर आग लगा दी है. मलाइका हर बीतते दिन के साथ और भी ज्यादा खूबसूरत होती जा रही है. उनकी अदा हर बार सबका ध्यान खींच लेती है. 48 की उम्र में एक्ट्रेस यंग बॉलीवुड एक्ट्रेसेस को कड़ी टक्कर देती दिख रही है.
मलाइका अरोड़ा ने स्ट्रैपलेस रेड ड्रेस में तसवीरें शेयर की है. हाउस ऑफ एडा मोनोटोन्ड आउटफिट में मलाइका बला की खूबसूरत दिख रही है. मेनका हरिसिंघानी द्वारा स्टाइल किया गया माला ने एक स्ट्रैपलेस लस्टर-हाई कॉलम गाउन पहना.
मलाइका के लुक में चेन-लिंक चंकी नेकलेस, इयररिंग्स और रिंग्स चार चांद लगा रहे है. वो काउच पर बैठकर कैमरे को देखकर पोज दे रही है. उनकी तसवीरें तेजी से वायरल हो रही है. यूजर्स इनबॉक्स में कमेंट कर उनकी खूबसूरती बयां कर रहे है.
मलाइका अरोड़ा की तसवीरों पर कमेंट करते हुए एक मीडिया यूजर ने लिखा, क्वीन. एक यूजर ने लिखा, रेडनेस अलर्ट. एक और यूजर ने लिखा, दिल चुरा लिया आपने इस बार. एक इंस्टा यूजर ने लिखा, अर्जुन कपूर का कमेंट नहीं आया. कई यूजर्स ने इसपर फायर इमोजी भी बनाया.
मलाइका अरोड़ा अपनी फिटनेस का भी काफी ध्यान रखती है. एक्ट्रेस अक्सर योगा करते हुए अपने वीडियोज पोस्ट करती रहती है. उनके इंस्टाग्राम पर उन्होंने कई ऐसे वीडियोज पोस्ट किए है, जिसमें वो योगा आसन करती दिखती है.
मलाइका अरोड़ा को इंस्टाग्राम पर 15 मिलियन से ज्यादा लोग फॉलो करते है. एक्ट्रेस के चाहने वालों की लिस्ट में हर उम्र के लोग है.
हाल ही में मलाइका अरोड़ा और अर्जुन कपूर ने पेरिस में रोमांटिक वेकेशन पर एक्टर का जन्मदिन मनाया. एक दूसरे को पिछले कुछ सालों से डेट कर रहे है. मलाइका ने 2019 में अर्जुन के लिए एक रोमांटिक बर्थडे पोस्ट लिखकर रिलेशनशिप ऑफिशियल किया था.