LSG vs RCB, IPL 2022: जीत के बाद खुशी से झूम उठे आरसीबी के खिलाड़ी, तस्वीरों में देखें जीत का जश्न

Prabhat khabar Digital

रजत पाटीदार के करियर के पहले शतक से रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर (आरसीबी) ने आईपीएल के एलिमिनेटर में लखनऊ सुपर जाइंट्स को 14 रन से हराकर बाहर कर दिया.

| PTI

रजत पाटीदार ने 54 गेंद पर 12 चौकों और सात छक्कों की मदद से नाबाद 112 रन की पारी खेली.

| PTI

रजत पाटीदार ने विराट कोहली (25) के साथ भी दूसरे विकेट के लिए 66 रन जोड़े. पाटीदार और कार्तिक ने डेथ ओवरों में तूफानी बल्लेबाजी की.

| PTI

सुपर जाइंट्स की टीम इसके जवाब में कप्तान लोकेश राहुल (79) के अर्धशतक के बावजूद छह विकेट पर 193 रन ही बना सकी.

| PTI

आरसीबी की ओर से जोश हेजलवुड ने 44 रन देकर तीन विकेट चटकाए. हर्षल पटेल ने किफायती गेंदबाजी करते हुए चार ओवर में 25 रन देकर एक विकेट चटकाया.

| PTI

आरसीबी की टीम अब शुक्रवार को क्वालीफायर दो में राजस्थान रॉयल्स से भिड़ेगी और इस मैच की विजेता टीम का सामना रविवार को फाइनल में गुजरात टाइटंस से होग.

| PTI

पहले बल्लेबाजी करने हुए आरसीबी की टीम ने 207 रन बनाये. विराट कोहली ओपनिंग करने गये और उन्होंने 25 रन का योगदान दिया.

| PTI

दिनेश कार्तिक ने 17वें ओवर में आवेश पर तीन चौके जड़े जबकि पाटीदार ने मोहसिन पर छक्के के साथ सिर्फ 49 गेंद में करियर का पहला शतक पूरा किया.

| PTI

रजत पाटीदार ने (112) और दिनेश कार्तिक (नाबाद 37) ने पांचवें विकेट के लिए सिर्फ 6.5 ओवर में 92 रन की अटूट साझेदारी की.

| PTI