Shaurya Punj
गणेश चतुर्थी से शुरू हुआ गणेश उत्सव अब समापन की ओर है. पंरपरा के अनुसार गणपति जी का विसर्जन 10 दिन बाद अनंत चतुर्दशी पर किया जाता है. इस साल अनंत चतुर्दशी आज 28 सितंबर 2023 को है.
आपने देश में कई गणेश मंदिरों के दर्शन किए होंगे, लेकिन क्या आप जानते हैं कि भगवान गणेश की एक मूर्ति ज्वालामुखी के मुहाने पर विराजमान है?
यहां बात हो रही है इंडोनेशिया के एक्टिव ज्वालामुखी माउंट ब्रोमो पर विराजी गणपति की एक मूर्ति की. वैसे तो ये वहां की लोककथा है, लेकिन स्थानीय लोगों का मानना है कि ये मूर्ति 700 सालों से वहां है.
इंडोनेशिया के 141 ज्वालामुखी में से 130 अभी भी एक्टिव हैं और उन्हीं में से एक है माउंट ब्रोमो. ये पूर्वी जावा प्रांत के Bromo Tengger Semeru national park में स्थित है.
इस ज्वालामुखी में गणेश का खास स्थान है. स्थानीय लोगों की मान्यता है कि जो मूर्ती ज्वालामुखी के मुहाने पर है वो यहां के लोगों की रक्षा करते हैं. इंडोनेशिया में हिंदुओं की संख्या बहुत ज्यादा है और यहां भी मंदिरों की कमी नहीं है
इंडोनेशिया में 141 में से 130 ज्वालामुखी सक्रीय हैं. माना जाता है कि भगवान गणेश इस देश के लोगों की रक्षा इस ज्वालामुखी से कर रहे हैं. इस देश में कई मंदिर भगवान गणेश को समर्पित किए गए हैं.