Lord Ganesha Statue On The Edge Of A Volcano: ज्वालामुखी के ऊपर हैं गणेशजी, यहां नजर आता है ये अलौकिक नजारा

Shaurya Punj

गणेश चतुर्थी से शुरू हुआ गणेश उत्सव अब समापन की ओर है. पंरपरा के अनुसार गणपति जी का विसर्जन 10 दिन बाद अनंत चतुर्दशी पर किया जाता है. इस साल अनंत चतुर्दशी आज 28 सितंबर 2023 को है.

Lord Ganesha Statue On The Edge Of A Volcano | twitter

आपने देश में कई गणेश मंदिरों के दर्शन किए होंगे, लेकिन क्या आप जानते हैं कि भगवान गणेश की एक मूर्ति ज्वालामुखी के मुहाने पर विराजमान है?

Lord Ganesha Statue On The Edge Of A Volcano | twitter

यहां बात हो रही है इंडोनेशिया के एक्टिव ज्वालामुखी माउंट ब्रोमो पर विराजी गणपति की एक मूर्ति की. वैसे तो ये वहां की लोककथा है, लेकिन स्थानीय लोगों का मानना है कि ये मूर्ति 700 सालों से वहां है.

Lord Ganesha Statue On The Edge Of A Volcano | twitter

इंडोनेशिया के 141 ज्वालामुखी में से 130 अभी भी एक्टिव हैं और उन्हीं में से एक है माउंट ब्रोमो. ये पूर्वी जावा प्रांत के Bromo Tengger Semeru national park में स्थित है.

Lord Ganesha Statue On The Edge Of A Volcano | twitter

इस ज्वालामुखी में गणेश का खास स्थान है. स्थानीय लोगों की मान्यता है कि जो मूर्ती ज्वालामुखी के मुहाने पर है वो यहां के लोगों की रक्षा करते हैं. इंडोनेशिया में हिंदुओं की संख्या बहुत ज्यादा है और यहां भी मंदिरों की कमी नहीं है

Lord Ganesha Statue On The Edge Of A Volcano | twitter

इंडोनेशिया में 141 में से 130 ज्वालामुखी सक्रीय हैं. माना जाता है कि भगवान गणेश इस देश के लोगों की रक्षा इस ज्वालामुखी से कर रहे हैं. इस देश में कई मंदिर भगवान गणेश को समर्पित किए गए हैं.

Lord Ganesha Statue On The Edge Of A Volcano | twitter