Sanjeet Kumar
Lionel Messi: अर्जेंटीना के स्टार फुटबॉलर लियोनेल मेसी ने गुरुवार को पनामा के खिलाफ एक मुकाबले में अपने करियर का 800वां गोल कर बड़ी उपलब्धि हासिल की.
ब्यूनस आयर्स में खेले गये इस मुकाबले के मेसी ने 89वें मिनट में गोल कर अपनी टीम को को 2-0 से जीत दिलाई. मेसी के करियर का यह 800वां गोल है.
मेसी ने फ्री-किक पर यह गोल किया. इस गोल करने से पहले उनकी दो फ्री किक पोस्ट पर टकरा कर बाहर चली गयी थी, लेकिन तीसरी बार में उन्हें सफलता मिली.
इस गोल के साथ ही मेसी ने पुर्तगान के क्रिस्टियानो रोनाल्डो का रिकॉर्ड तोड़ दिया है. मेसी के अलावा सिर्फ रोनाल्डो ने ही अपने करियर में 800 गोल किये हैं.
हालांकि, मेसी ने यहां तक पहुंचने में रोनाल्डो से कम मैच लिये हैं. मेसी ने 1080वें मैच में अपना 800वां गोल किया. जबकि रोनाल्डो ने 1095वें मैच में यह कारनामा किया था.
मेसी ने अपने देश अर्जेंटीना के लिए 99 गोल किये हैं. क्लब के लिए उनके नाम 701 गोल हैं.
2004 में उन्होंने बार्सिलोना के लिए क्लब डेब्यू किया था. 2021 में वह फ्रांस के क्लब पीएसजी के साथ जुड़े.