विश्व कप के बाद पहली बार अर्जेंटीना के लिए उतरे Lionel Messi, करियर का 800वां गोल कर तोड़ा रोनाल्डो का रिकॉर्ड

Sanjeet Kumar

Lionel Messi: अर्जेंटीना के स्टार फुटबॉलर लियोनेल मेसी ने गुरुवार को पनामा के खिलाफ एक मुकाबले में अपने करियर का 800वां गोल कर बड़ी उपलब्धि हासिल की.

Lionel Messi | Messi' Instagram

ब्यूनस आयर्स में खेले गये इस मुकाबले के मेसी ने 89वें मिनट में गोल कर अपनी टीम को को 2-0 से जीत दिलाई. मेसी के करियर का यह 800वां गोल है.

Lionel Messi | Messi' Instagram

मेसी ने फ्री-किक पर यह गोल किया. इस गोल करने से पहले उनकी दो फ्री किक पोस्ट पर टकरा कर बाहर चली गयी थी, लेकिन तीसरी बार में उन्हें सफलता मिली.

Lionel Messi | Messi' Instagram

इस गोल के साथ ही मेसी ने पुर्तगान के क्रिस्टियानो रोनाल्डो का रिकॉर्ड तोड़ दिया है. मेसी के अलावा सिर्फ रोनाल्डो ने ही अपने करियर में 800 गोल किये हैं.

Lionel Messi | Messi' Instagram

हालांकि, मेसी ने यहां तक पहुंचने में रोनाल्डो से कम मैच लिये हैं. मेसी ने 1080वें मैच में अपना 800वां गोल किया. जबकि रोनाल्डो ने 1095वें मैच में यह कारनामा किया था.

Lionel Messi | Messi' Instagram

मेसी ने अपने देश अर्जेंटीना के लिए 99 गोल किये हैं. क्लब के लिए उनके नाम 701 गोल हैं.

Lionel Messi | Messi' Instagram

2004 में उन्होंने बार्सिलोना के लिए क्लब डेब्यू किया था. 2021 में वह फ्रांस के क्लब पीएसजी के साथ जुड़े.

Lionel Messi | Messi' Instagram