Lakhimpur Khiri में कई नेताओं का जमावड़ा, हिरात में प्रियंका गांधी, BJP बोली- गंभीर है योगी सरकार

Prabhat khabar Digital

उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी के तिकुनिया में बवाल के अगले दिन सोमवार को सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है. वहीं, योगी सरकार ने साफ तौर पर कहा है कि किसी भी सूरत में दोषियों को नहीं छोड़ा जाएगा.

Lakhimpur Khiri Photos | पीटीआई

कृषि कानूनों और केंद्रीय गृह राज्यमंत्री अजय मिश्र के बयान का विरोध कर रहे किसानों और मंत्री के बेटे के बीच रविवार को टकराव हुआ. इसमें आठ लोगों की मौत के बाद देशभर में बवाल मचा हुआ है.

Lakhimpur Khiri Photos | पीटीआई

लखीमपुर खीरी की घटना में मारे गए किसानों के परिवार वालों से मिलने के लिए निकली प्रियंका गांधी वाड्रा को पुलिस ने हरगांव में हिरासत में ले लिया है. यह दावा यूथ कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीनिवास बीवी ने किया.

Lakhimpur Khiri Photos | पीटीआई

लखीमपुर खीरी के तिकुनिया में हुई घटना के बाद सियासी बयानबाजी भी तेज हो गई है. बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह ने कहा है कि घटना को लेकर सीएम योगी आदित्यनाथ गंभीर हैं. इसे तूल देने की जरुरत नहीं है.

Lakhimpur Khiri Photos | पीटीआई

लखीमपुर खीरी के घटना के विरोध में सोमवार को कई नेता यहां पहुंच रहे हैं. छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल, सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव, राष्ट्रीय लोकदल के मुखिया जयंत चौधरी, पंजाब के सीएम चरणजीत सिंह चन्नी के लखीमपुर खीरी पहुंचने की खबर आई है.

Lakhimpur Khiri Photos | पीटीआई

भारतीय किसान यूनियन के नेता राकेश टिकैत ने लखीमपुर खीरी की घटना को लेकर राज्य की योगी सरकार को घेरा है. उन्होंने आरोप लगाया है कि राज्य सरकार किसानों को गाड़ी से कुचलने लगी है.

Lakhimpur Khiri Photos | पीटीआई

बताते चलें रविवार को लखीमपुर खीरी के तिकुनिया में हुई झड़प में आठ लोगों की मौत के बाद बवाल मचा हुआ है. हालात को देखते हुए सुरक्षा के कड़े उपाय किए गए हैं. दूसरी तरफ सोमवार को कई विपक्षी दलों के नेताओं ने लखीमपुर खीरी जाने का ऐलान किया.

Lakhimpur Khiri Photos | पीटीआई