Shaurya Punj
देशभर में नवरात्रि और दुर्गा पूजा की तैयारी चल रही है. कोलकाता का दुर्गा पूजा दुनियाभर में मशहूर है.
कोलकाता के पास मौजूद उपनगरीय शहर बेलघरिया के 17 पल्ली दु्र्गा पूजा कमेटी ने इस बार मिस्र की थीम पर ही दुर्गा पूजा पंडाल तैयार करने का फैसला लिया है.
दुर्गा पूजा पंडाल की सबसे बड़ी खासियत है कि यहां सिर्फ पूजा पंडाल को ही नहीं बल्कि मां दुर्गा की प्रतिमा को भी मिश्र की शैली में ही तैयार और सजाया जा रहा है
12,000 वर्ग फीट में बेलघरिया 17 पल्ली दुर्गा पूजा कमेटी का पूजा पंडाल तैयार किया जा रहा है. पूजा पंडाल में 5 पिरामिड तैयार किये जा रहे हैं. इनमें से किसी ऊंचाई 66 फीट, किसी की 30 और सबसे ऊंचा पिरामिड 100 फीट का होने वाला है.
नील नदी का Effect दिखाने के लिए एक अस्थायी जलाशय को भी तैयार किया गया है. पूजा कमेटी की तरफ से बताया गया कि 12,000 वर्ग फीट के क्षेत्र को ही सफेद बालु से ढंक दिया जाएगा, ताकि यह मरुस्थल जैसा ही लगे.
किसी पिरामिड में फराओ तो किसी में स्फिंक्स और कहीं ऊंट दिखेगा. कई जगहों पर मिश्र की शैली में लिखे हुए शिलापट्ट भी नजर आएंगे.