Sanjeet Kumar
भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज KL Rahul और Athiya Shetty की शादी में अब बस सिर्फ एक दिन का समय बचा है. बीते शनिवार से दोनों की शादी की रस्में शुरु हो गईं हैं. इस शादी को बेहद ही सीक्रेट रखा गया है.
राहुल और अथिया की शादी समारोह की शुरुआत 21 जनवरी को संगीत सेरेमनी और लेडीज नाइट से हुई. तीन दिन तक चलने वाले इस समारोह में मेहंदी, हल्दी, कॉकटेल पार्टी से लेकर कई प्रोग्राम होंगे.
मीका सिंह के अलावा कई पॉपुलर सिंगर इस समारोह का हिस्सा होंगे. सुनील शेट्टी, माना और आहान शेट्टी, दुल्हन अथिया के लिए स्पेशल डांस परफॉर्मेंस देंगे.
संगीत नाइट के बाद 22 जनवरी को यानी आज महेंदी सेरेमनी होगी. जो कि खंडाला वाले फॉर्महाउस में होगा.
वहीं सोमवार 23 जनवरी को राहुल और अथिया सात फेरे लेंगे. शादी समारोह में केवल 100 मेहमानों को आमंत्रित किया गया है.
शादी में मेहमानों के लिए 'नो फोन पॉलिसी' होगी. मैरिज सेरमनी में शरीक होने वाले सभी मेहमान रेडिसन होटल में ठहरेंगे.
शादी के बाद अप्रैल में राहुल और अथिया ग्रैंड रिसेप्शन पार्टी होस्ट करेंगे, जिसमें बॉलीवुड सेलिब्रिटीज के अलावा कई स्टार क्रिकेटर भी शामिल होंगे.