Prabhat Khabar Digital Desk
कियारा आडवाणी कम ही समय में अपनी एक्टिंग की बदौलत खासा लोकप्रियता हासिल कर चुकी है. एक्ट्रेस अपनी तस्वीरों से भी फैंस को दीवाना बनाती हैं. अब उनका लेटेस्ट फोटोशूट वायरल हो रहा है.
इस तस्वीर में कियारा हैवी वर्क ब्लेजर में नजर आ रही हैं जिसके साथ उन्होंने हैवी नेकलेस कैरी किया है. बालों को उन्होंने ओपन लुक हेयरस्टाइल दिया है और ब्लैक नेलपेंट से अपने लुक को हटकर दिखाया है.
इस तस्वीर में थाई स्लिट बॉडीकॉन ड्रेस में किलर पोज देती नजर आ रही हैं. उन्होंने हाथ में ग्रीन बेंग्लस पहने हैं और बालों को खुला रखा है. वो काफी हॉट नजर आ रही हैं. यूजर्स जमकर उनकी तारीफ करते हुए कमेंट्स कर रहे हैं.
बता दें कि, कियारा आडवाणी ने अपने अभिनय की शुरुआत 2014 की बॉलीवुड फिल्म फगली से किया था जिसमें जिमी शेरगिल, मोहित मारवाह, विजेंदर सिंह ने मुख्य भूमिकाएं निभाईं थी. हालांकि उन्हें एम एस धोनी से खासा पहचान मिली थी.
इसके बाद उन्होंने कबीर सिंह, गुड न्यूज, शेरशाह (2021) और भूल भुलैया 2 जैसी फिल्मों से खासा लोकप्रियता हासिल की. वो सोशल मीडिया पर भी खासा एक्टिव रहती हैं.
इंस्टाग्राम पर कियारा आडवाणी के 25 मिलियन से ज्यादा फॉलोवर्स हैं. वो अक्सर अपनी ग्लैमरस और स्टनिंग फोटोज शेयर करती रहती हैं.
कियारा आडवाणी के वर्कफ्रंट की बात करें तो वो फिल्म सत्यप्रेम की कथा में कार्तिक आर्यन के आपोजिट नजर आयेंगी. भूल भुलैया 2 के बाद दोनों की ये एकसाथ दूसरी फिल्म होगी. यह फिल्म 29 जून 2023 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी.