Ashish Lata
कियारा आडवाणी और सिद्धार्थ मल्होत्रा 6 फरवरी को एक दूसरे संग सात फेरे लेने के लिए पूरी तरह तैयार हैं. दोनों की बिग फैट इंडियन वेडिंग में परिवार वाले और करीबी रिश्तेदार शामिल होंगे. एक्ट्रेस वेडिंग वेन्यू पर पहुंच चुकी हैं.
इस लुक में कियारा आडवाणी ने शिमिरी रेड कलर का लंहगा पहना हुआ है. स्लीवलैस ब्लाउज और ग्रीन ज्वेलरी में वह काफी क्लासी और खूबसूरत लग रही हैं.
कियारा आडवाणी का ये वाला ब्राइडल लुक जुग जुग जीयो फिल्म का है, इसमें एक्ट्रेस ने डीप नेक ब्लाउज के साथ लहंगा को पेयर किया है. इसमें कियारा ने मांग टीका, चूड़ा, कलीरे और एमरेल्ड का नेकलेस पहना हुआ है.
कियारा के इस लुक को देखकर ऐसा लग रहा है कि वह मेहंदी या फिर हल्दी के फंक्शन में हो. एक्ट्रेस ने मल्टीकलर लहंगे के साथ चुड़ी और नेकलेस पहना है. बाल को उन्होंने खुला रखा है.
कियारा इस लुक में एकदम इंडियन ब्राइड लग रही थी. पिंक कलर के लहंगे में उन्होंने दोनों हाथों में मेहंदी लगा रखी है. फैंस उनके लुक्स को देखकर एक्साइटेड हो रहे है.
कियारा आडवाणी का ये लुक रिसेप्शन या फिर कॉकटेल पार्टी के लिए एकदम परफेक्ट है. इस फोटो में एक्ट्रेस ने नेवी ब्लू वेलवेट लहंगा पहना है. लाइट ज्वेलरी और सीधे बाल में वह बला सी खूबसूरत लग रही हैं.