Karva Chauth 2023: क्या पीरियड्स में करवा की पूजा करनी चाहिए, जानें क्या कहता है नियम

Shweta Pandey

Karva Chauth: इस बार करवा चौथ 1 नवंबर को शाम पांच बजकर 45 मिनट से 7 बजकर 2 मिनट है.

ऐसे में अगर आपको करवा चौथ के दिन पीरियड्स यानी मासिक धर्म शुरू हो जाए तो क्या करवा चौथ की पूजा और व्रत रखना चाहिए.

Karva Chauth | social media

पीरियड्स के दौरान करवा चौथ का व्रत

पीरियड्स के दौरान करवा चौथ का व्रत रखें या न रखें इसे लेकर महिलाएं काफी परेशान रहती हैं.

Karva Chauth | social media

अगर आपको व्रत शुरू करने के बाद पीरियड्स आते हैं तो करवा चौथ व्रत न तोड़े बल्कि रात में चांद देखर सभी नियमों का पालन करना चाहिए.

Karva Chauth | social media

इसके अलावा यदि आपको पहले से ही पीरियड्स हो रहे हैं तो भी आप करवा चौथ का व्रत रख सकती हैं.

Karva Chauth | social media

लेकिन इस दौरान ध्यान रखें कि आपको खुद ये पूजा नहीं करनी है.

Karva Chauth | social media

अगर करवा चौथ के दौरान आपको पीरियड्स हो जाएं तो खुद करवा चौथ पूजा में शामिल न हो, बल्कि अपने जगह किसी अन्य महिला से अपने स्थान पर करवा की पूजा करा लें.

Karva Chauth | social media

लेकिन आप पूजा के स्थान से थोड़ा दूर बैठकर बैठकर पूजा में शामिल हो सकती हैं.

Karva Chauth | social media

चांद को अर्घ्य

बता दें आप पीरियड्स के दौरान चांद को अर्घ्य दे सकती हैं.

Karva Chauth | social media

चांद के छलनी से दर्शन करके उपवास खोल सकती हैं.

Karva Chauthso | social media