Shaurya Punj
आज 25 सितंबर 2023 को भादो एकादशी के दिन प्रकृति पर्व करमा उल्लास पूर्वक मनाया जा रहा है.
इस मौके पर लोग प्रकृति की पूजा कर अच्छे फसल की कामना करते हैं, साथ ही बहनें अपने भाइयों की सुरक्षा के लिए प्रार्थना करती हैं.
राजधानी रांची के सहजानंद चौक के पास अखरा को खूबसूरत अंदाज में सजाया जा रहा है.
रांची के संत फ्रांसिस रोड़ स्थित अखरा को इस खूबसूरत अंदाज में सजाया जा रहा है, शाम तक ये जगह सज जाएगी
संत फ्रांसिस स्कूल के पास बनाए गए इस अखरा में पत्तों की सहायता से घड़े का प्रारूप तैयार किया गया है.