Prabhat khabar Digital
अफसाना खान और उनके पति साज के लिए कपिल शर्मा और उनकी पत्नी गिन्नी ने डिनर पार्टी रखा था. इस दौरान सिंगर ने तसवीरें पोस्ट की है.
अफसाना खान ने तसवीरें शेयर कर कैप्शन में लिखा, बहुत प्यार दिया डाउन टू अर्थ है कपिल पाजी. भाभी जी बहुत अच्छा डिनर था.
तसवीरों में अफसाना खान- साज, कपिल शर्मा और गिन्नी साथ में दिख रहे है. तसवीरों में साफ दिख रहा है कि वो लोग काफी अच्छा बॉन्ड शेयर करते है.
तसवीरों पर कमेंट करते हुए एक यूजर ने लिखा, कुछ नया प्रोजेक्ट है क्या. एक अन्य यूजर ने लिखा, कुछ नया आनेवाला है.
इस तसवीर में सारे लोग साथ में पोज दे रहे है. गिन्नी इस फ्लोरल ड्रेस में काफी खूबसूरत लग रही है. वहीं, अफसाना का कैजुअल लुक काफी स्टनिंग लग रहा.
अफसाना खान औऱ साज ने इसी साल 19 फरवरी को शादी किया था. शादी की तसवीरें सिंगर ने सोशल मीडिया पर फैंस संग शेयर की थी.
अफसाना खान का हाल ही में सॉन्ग बेचारी रिलीज हुआ था. इस सॉन्ग में दिव्या अग्रवाल और करण कुंद्रा नजर आए.