Prabhat khabar Digital
'बेबी डॉल' कनिका कपूर अपने बॉयफ्रेंड गौतम के साथ सात फेरे लेने वाली हैं. सिंगर की मेहंदी सेरेमनी की तसवीरें सामने आ गई है.
मेहंदी सेरेमनी की फोटोज में कनिका को गौतम लाल गुलाब देते दिख रही है. सिंगर काफी खुश दिख रही है.
कनिका, गौतम के साथ जमकर डांस करती दिखी. ग्रीन लहंगे में वो काफी खूबसूरत लग रही है.
कनिका कपूर ने तसवीरें शेयर कर लिखा, जी आई लव यू सो मच. तसवीरों पर यूजर्स जमकर कमेंट कर रहे है.
कनिका कपूर और गौतम लंदन में शादी करेंगे. बता दें कि कपल 20 मई को सात फेरे लेंगे.
कनिका कपूर की पहली शादी एनआरआई बिजनेसमैन राज चंडोक से हुई. हालांकि उनका रिश्ता ज्यादा दिन नहीं चला और उन्होंने 2012 में तलाक ले लिया.
कनिका कपूर ने अबतक कई गाने गाए है, जिसमें वो लवली और कमली, लव लैटर, बीट पे बूटी, दा दा दस्से सॉन्ग शामिल है.