SumitKumar Verma
रांची में मनाया जा रहा तीन दिवसीय बड़ा पूजा महोत्सव. प्रचंड गर्मी में भक्तों का उत्साह देखने लायक होगा
आपको बता दें कि इस महोत्सव की शुरुआत 18 मई 2023, गुरुवार से हो रही है. इस दिन संध्या 04 बजे से शोभा यात्रा निकाली जाएगी.
वट सावित्री पूजा के दिन यानी 19 मई 2023, शुक्रवार को मणिटोला में मुख्य पूजन होगी. जबकी 20 मई शनिवार को संध्या में जागरण के साथ महोत्सव का समापन होगा
जय मां काली जगदम्बा ट्रस्ट के सचिव पवन पासवान की मानें तो बड़ा पूजा महोत्सव सन् 1978 से किया जा रहा है
बड़ा पूजा महोत्सव में शामिल होने के लिए लाखों की संख्या में भक्त देश-विदेश से आ रहे हैं
बड़ा पूजा महोत्सव 2023 की तिथि: 18 मई 2023, गुरुवार: शोभा यात्रा, 19 मई 2023, शुक्रवार: मुख्य पूजन और 20 मई 2023, शनिवार: जागरण