Mithilesh Jha
झारखंड की राजधानी रांची के होटल बीएनआर चाणक्य में रंगारंग होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया.
इस आयोजन में ग्लैमर का ऐसा तड़का लगा कि लोग देर तक थिरकते रहे.
रंग-अबीर से लेकर स्प्रे तक से युवाओं ने खेली होली.
रंगों के इस त्योहार में कोई चश्मा संभाल रही थी, तो कोई बना रहा था वीडियो.
होली मिलन समारोह के लिए बुलायी गयी डांसर ने समां बांध दिया.
बज रहा था डीजे, थिरक रही थी डांसर. उसके साथ ताल मिला रहे थे लोग.
डांसर ने जबर्दस्त नृत्य करके लोगों का दिल जीत लिया.
होली मिलन में शामिल हुए हर उम्र के लोग.