Nutan kumari
लगातार बारिश से बोकारो के ललपनिया स्थित लुगू पहाड़ की गोद से गिरने वाली छरछरिया झरना इन दिनों उफना गया है. लगभग 45 फीट ऊपर से गिरता पानी और इससे होने वाला शोर रोमांचित कर रहा है.
झरना के इस रौद्र रूप को देखने के लिए लोगों की भीड़ पहुंच रही है. यह झरना गोमिया-ललपनिया मुख्य मार्ग के किनारे है. यहां का प्राकृतिक सौंदर्य भी लोगों को आकर्षित करता है.
बीते सावन और इसके कई दिनों बाद तक इस झरने में पानी बेहद कम गिर रहा था लेकिन सितंबर के अंतिम सप्ताह से अभी तक पूरे रंग में दिख रही है.
यह झरना गोमिया-ललपनिया मुख्य मार्ग में ठीक किनारे स्थित है. झरने से लबालब गिरते पानी और चारों तरफ की बेहिसाब प्राकृतिक सौंदर्य से बनने वाले आकर्षण से सैलानी व राहगीर खींचे चले आ रहे हैं.
सेल्फी और परिवार के साथ फोटो क्लिक करने के साथ कुछ समय भी यहां बिता रहे हैं. चारों ओर हरियालिमय वातावरण और लुगू पहाड़ की श्रृंखलाएं अद्भुत और आकर्षणयुक्त नजारे बनाती है.