60:40 नियोजन नीति के विरोध में झारखंड बंद, सड़कों पर छात्रों ने जलाया टायर

Nutan kumari

60-40 नियोजन नीति के विरोध में झारखंड स्टेट स्टूडेंट्स यूनियन की ओर से दो दिवसीय <a href="https://www.prabhatkhabar.com/live/jharkhand-bandh-live-updates-students-protest-against-60-40-niyojan-niti-zzz-unk">झारखंड बंद</a> (Jharkhand Bandh) 10 और 11 जून, 2023 को बुलाया गया है. झारखंड बंद को सफल बनाने के लिए बंद समर्थक छात्र नेता सड़क पर उतरकर विरोध कर रहे हैं.

Jharkhand Bandh | prabhat khabar

<a href="https://www.prabhatkhabar.com/live/jharkhand-bandh-live-updates-students-protest-against-60-40-niyojan-niti-zzz-unk">झारखंड बंद</a>

रांची की सड़कों पर बंद समर्थकों ने टाटा रांची हाइवे पर टायर जलाकर विरोध किया और जमकर नारा लगाया कि 60:40 नाय चलतो, नाय चलतो.

Jharkhand Bandh | prabhat khabar

बंद समर्थकों ने सुबह से जितनी भी दुकानें खुली थी, सभी को बंद कराया गया.

Jharkhand Bandh | prabhat khabar

रांची में झारखंड बंद का व्यापक असर देखा गया. सड़क पर उतरे छात्रों ने विरोध किया. जिसके बाद सड़क जाम हो गया.

Jharkhand Bandh | prabhat khabar

झारखंड बंद के दौरान बंद समर्थकों से निपटने के लिए पुलिस बल की तैनाती की गई है. पुलिस अलर्ट मोड पर है. साथ ही एसएसपी ने कहा कि झारखंड बंद के दौरान अशांति फैलाने वाल लोगों को कतई बक्शा नहीं जाएगा.

Jharkhand Bandh | prabhat khabar

<a href="https://www.prabhatkhabar.com/topic/jharkhand-bandh">झारखंड बंद</a> समर्थक आज 10 जून को अहले सुबह खादगढ़ा बस स्टैंड पहुंचकर छात्रों ने बसों का परिचालन बंद करवाया.

Jharkhand Bandh | prabhat khabar

रांची के नामकुम थाना क्षेत्र के रामपुर के पास बंद समर्थकों ने सड़क पर टायर जलाया.

Jharkhand Bandh | prabhat khabar