Prabhat khabar Digital
जेरेमी लालरिनुंगा ने कॉमनवेल्थ गेम्स के वेटलिफ्टिंग में स्नैच में 140 और क्लीन एंड जर्क में 160 KG वेट उठाकर गोल्ड मेडल अपने नाम किया.
जेरेमी लालरिनुंगा ने महज 15 साल की उम्र में 2018 यूथ ओलिंपिक में भी गोल्ड जीता था. इस टूर्नामेंट में उन्होंने 274 KG वजन उठाया था और गोल्ड मेडल अपने नाम किया था. जेरेमी 2021 कॉमनवेल्थ चैंपियनशिप में भी गोल्ड मेडल जीत चुके हैं.
26 अक्टूबर 2002 को मिजोरम के आईजोल में जन्में जेरेमी, इस उपलब्धि को हासिल करने वाले भारत के सबसे होनहार युवा खिलाड़ियों में आते हैं.
जेरेमी के पिता लालमैथुआवा राष्ट्रीय स्तर के बॉक्सर थे. उन्होंने सिर्फ 6 साल की उम्र में ही अपने पिता से प्रेरित होकर एक मुक्केबाज के रूप में अपना प्रशिक्षण शुरू कर दिया था.
10 साल की उम्र में जेरेमी ने वेटलिफ्टिंग को अपने करियर के रूप में चुना. जेरेमी ने कोच विजय शर्मा से प्रशिक्षण लेने के बाद उन्होंने पुणे के आर्मी स्पोर्ट्स इंस्टीट्यूट में ट्रेनिंग लेनी शुरू कर दी थी.
जेरेमी लालरिनुंगा भारतीय सेना में नायब सूबेदार भी हैं. जेरेमी मशहुर फुटबॉल खिलाड़ी क्रिस्टियानो रोनाल्डो के फैन हैं और उनको Ed Sheeran का परफेक्ट गाना बेहद पसंद है.
इंस्टाग्राम पर जेरेमी ने कई रील्स भी शेयर किए हैं. जेरेमी ने वेटलिफ्टिंग करते हुए कई वीडियो शेयर किए हैं, जिसमें लेटेस्ट सॉन्ग भी शामिल हैं. जेरेमी को रिल्स का शौक है उन्होंने कई ट्रेंडिंग रील्स भी बनाए हैं.