Prabhat khabar Digital
जानह्वी कपूर ने लेटेस्ट फोटोज पोस्ट किया है, जिसमें वो काफी हसीन लग रही है. तसवीरों में जानह्वी इस बार वेस्टर्न में नहीं बल्कि एथनिक लुक में नजर आ रही है. एक्ट्रेस ब्लैक साड़ी में अलग-अलग पोज देते दिख रही है.
जानह्वी कपूर ने तसवीरों के साथ कैप्शन में लिखा, जेरी को इतने प्यार से अपनाने के लिए थैंक्यू. हर फोटो में एक्ट्रेस कैमरे को देखकर अलग पोज दे रही है. ब्लैक एंड व्हाइट तसवीरों में उन्होंने अपने बालों को बांधा हुआ है.
जानह्वी कपूर ने इस लुक के साथ कोई ज्वेलरी कैरी नहीं किया है. उन्होंने सिर्फ एक ईयररिंग पहना हुआ है. साथ ही एक मुस्कान बिखेर रही है. एक्ट्रेस ने डीप कट वाला ब्लाउज पहना हुआ है. शिमरी साड़ी में वो बला की खूबसूरत लग रही है.
जानह्वी कपूर की तसवीरों पर फैशन डिजाइनर मनीष मल्होत्रा ने इसपर कमेंट में हार्ट इमोजी बनाया. वहीं, महीप कपूर ने इसपर रेड हार्ट बनाया. एक मीडिया यूजर ने लिखा, कितनी खूबसूरत है आप. एक अन्य यूजर ने लिखा, वॉव, मैम आप साड़ी में अच्छी लग रही है. एक और यूजर ने लिखा, गुडलक जेरी में आपने अच्छा काम किया है.
जाह्नवी कपूर ने ये अपार्टमेंट साल 2020 में 39 करोड़ रुपये की कथित कीमत पर खरीदा था. उनका ये अपार्टमेंट राजकुमार राव ने 44 करोड़ रुपये में खरीदा है. ये अपार्टमेंट 14वीं, 15वीं और 16वीं मंजिल पर स्थित है. बता दें कि ये अपार्टमेंट एक्ट्रेस ने 39 करोड़ में खरीदा था.
जाह्नवी कपूर के वर्कफ्रंट की बात करें तो एक्ट्रेस इन दिनों अपनी फिल्म 'गुड लक जेरी' को लेकर चर्चा में है. इसके अलावा एक्ट्रेस वरुण धवन के साथ अपनी अगली फिल्म 'बावल' की शूटिंग कर रही है.
जाह्नवी कपूर के पास दोस्ताना 2 और मिली भी है. बता दें कि इंस्टाग्राम पर एक्ट्रेस को 18 मिलियन लोग फॉलो करते है.