Divya Keshri
बॉलीवुड एक्ट्रेस जान्हवी कपूर की फिल्म 'मिली' आज सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है. फिल्म में सनी कौशल भी अहम किरदार में है. फिल्म के प्रमोशन के बीच एक्ट्रेस अपनी ग्लैमरस तसवीरें शेयर कर रही है.
जान्हवी कपूर ब्लू हई स्लिट ड्रेस में बेहद हसीन लग रही है. वो दिलकश अंदाज में कैमरे को देखकर पोज दे रही है. हाई हिल्स के साथ उन्होंने अपने लुक को कंप्लीट किया है.
जान्हवी कपूर की तसवीरों पर आलिया भट्ट ने लिखा, ग्रॉजियर्स. एक मीडिया यूजर ने लिखा, आपने इंटरनेट का पारा बढ़ा दिया. एक और यूजर ने लिखा, सो हॉट.
फिल्म ‘मिली' के साथ-साथ सोनाक्षी सिन्हा की फिल्म डबल एक्सएल और कैटरीना कैफ, सिद्धांत चतुर्वेदी और ईशान खट्टर स्टारर ‘फोन भूत’ भी आज रिलीज हो रही है.
जान्हवी कपूर की फिल्म ‘मिली' को लेकर कहा जा रहा है कि ओपनिंग डे पर ये 50 लाख रुपये का कलेक्शन कर सकती है. हालांकि फिल्म को लेकर अलग-अलग तरह के रिव्यू आ रहे है.
जान्हवी कपूर पिछली बार गुडलक जेरी में नजर आई थी. इस फिल्म में वो एक बिहारी लड़की के रोल में नजर आई थी. हालांकि फिल्म दर्शकों को इम्प्रेस करने में नाकाम रही थी.