क्या सच में डाउ हिल है भूतिया जगह, कहानी पढ़कर आज रात सो नहीं पाएंगे आप

Shweta Pandey

Dow Hill Story: क्या आप जानते हैं भारत में एक हिल स्टेशन है जहां रात में अगर कोई जाता है. आइए जानते हैं इस भूतिया हिल स्टेशन के बारे में विस्तार से.

भूतिया हिल स्टेशन

भारत में डाउ हिल को भूतिया कहा जाता है. इसके बारे में बताया जाता है कि इस यहां पर बडी संख्या में लोगों ने आत्म हत्याएं की थी.

Haunted | social media

कहा तो यह भी जाता है कि दिसंबर से लेकर मार्च तक डाउ हिल के विक्टोरिया बॉयज स्कूल में किसी के पैरों की आहट सुनाई देती है.

भूतिया जगह | social media

रात के वक्त डाउ हिल के जंगलों में जाना मना है. अगर कोई जाता है तो उसकी मौत हो जाती है. हालांकि बारे में अभी तक को कोई प्रमाण नहीं मिला है.

सांकेतिक तस्वीर | सोशल मीडिया

कहां है डाउ हिल?

डाउ हिल पश्चिम बंगाल में है. दार्जिलिंग में स्थित कुर्सेओंग हिल स्टेशन के पास डाउ हिल है. इसे भारत का सबसे डरावना हिल स्टेशन कहा जाता है.

सांकेतिक तस्वीर | सोशल मीडिया

डाउ हिल दिन में रात होते ही सन्नाटा पसर जाता है. डाउ हिल की डरावनी कहानियां काफी मशहूर है.

Haunted | social media

यहां भटकते हैं भूत

कहा जाता है कि डाउन हिल के जंगलों में भूत भटकते हैं. यहां पर कई सैलानियों में सिर कटे हुए बच्चे का भूत देखे हैं.

Haunted | social media

बता दें कि दार्जिलिंग से डाउ हिल की दूरी करीब 30 किलोमीटर है. अगर आप यहां जा रहा हैं तो थोड़ा संभलकर ही रात में निकलें.

डाउ हिल की कहानी

बता दें कि डाउ हिल को लेकर कई डरावनी कहानियां है. डाउ हिल्स कुर्सेओंग शहर के शीर्ष पर स्थित है.

यहां बेहद पुराना विक्टोरिया बॉइज हाई स्कूल है. जो सर्दियों में बंद रहता है क्योंकि ठंड के समय यहां पर कई डरावनी आवाजें सुनाई देती हैं.