IRCTC Tour Package: 9 अक्टूबर से आईआरसीटीसी कराएगा गुजरात की यात्रा, जानिए डिटेल

Shweta Pandey

IRCTC Gujarat Tour Package: गुजरात में घूमने के लिए एक से बढ़कर एक खूबसूरत पर्यटन स्थल है.

गुजरात IRCTC टूर पैकेज | सोशल मीडिया

गुजरात के लिए आईआरसीटीसी (IRCTC) शानदार ऑफर लेकर आया है. चलिए जानते हैं पूरी डिटेल.

गुजरात IRCTC टूर पैकेज | सोशल मीडिया

IRCTC गुजरात टूर पैकेज

दरअसल आईआरसीटीसी गुजरात टूर पैकेज लाया है. इस टूर पैकेज का नाम GARVI GUJARAT (CDBG09) है.

गुजरात IRCTC टूर पैकेज | सोशल मीडिया

आईआरसीटीसी आपको 8 दिन और 7 रात गुजरात घूमाया जाएगा.

गुजरात IRCTC टूर पैकेज | सोशल मीडिया

गुजरात टूर पैकेज कब से शुरू हो रही

आईआरसीटीसी गुजरात टूर पैकेज 9 अक्टूबर 2023 से शुरू होगी.

गुजरात IRCTC टूर पैकेज | सोशल मीडिया

इस टूर पैकेज में आपको दिल्ली से स्टैचू ऑफ यूनिटी, सोमनाथ, द्वारका, नागेश्वर, बेट द्वारका, अहमदाबाद, मोढेरा, पटान घूमाया जाएगा.

गुजरात IRCTC टूर पैकेज | सोशल मीडिया

गुजरात टूर पैकेज की बुकिंग कैसे करें

इस टूर पैकेज की बुकिंग आईआरसीटीसी की वेबसाइट irctctourism.com पर जाकर की जा सकती है.

गुजरात IRCTC टूर पैकेज | सोशल मीडिया

आईआरसीटीसी पर्यटक सुविधा केंद्र, जोनल कार्यालयों और क्षेत्रीय कार्यालयों के माध्यम से भी बुकिंग कर सकते हैं.

गुजरात IRCTC टूर पैकेज | सोशल मीडिया

फिलहाल आपको बता दें गुजरात में घूमने के लिए पोरबंदर बीच, साबरमती आश्रम और कांकरिया झील है.

गुजरात IRCTC टूर पैकेज | सोशल मीडिया