Shaurya Punj
कई बार ट्रेन इतनी लेट होती है कि व्यक्ति को ट्रेन के लिए स्टेशन पर कई घंटे इंतजार करने पड़ जाते हैं. ऐसे में यात्रियों की सुविधा को लेकर लगभग हर स्टेशन पर विश्राम करने के लिए रेलवे रिटायरिंग रूम भी होता है.
आपको बता दें कि रेलवे रिटायरिंग रूम एक विश्राम कक्ष है. जब ट्रेन अपने समय अनुसार 2-3 घंटे देरी से चल रही होती है तो यात्री इस रूम में आराम कर सकते हैं.
आपके लिए यह जान लेना बहुत ज़रूरी है कि आप रिटायरिंग रूम कितने समय के लिए और कितने पैसे में बुक कर सकते हैं. कहा जाता है कि रिटायरिंग रूम कम से कम 3 घंटे से लिए बुक किया जाता है. इसके अलावा अधिक से अधिक 48 घंटे के लिए बुक कर सकते हैं.
अगर आप 3 घंटे से कम के लिए रिटायरिंग रूम बुक करते हैं तो 30-40 रुपये अंदर बुक कर सकते हैं और 48 घंटे लिए बुक करते हैं तो आपको अधिक चार्ज देना पड़ सकता है.
रिटायरिंग रूम में एक पैसेंजर के लिए One Single Bed Room या One Double Bed Room या One Bed in Dormitory की सुविधा प्रदान की जाती हैं. दो पैसेंजर के लिए One Double Bed Room या Two Bed in Dormitory रूम बुक करने की सुविधा उपलब्ध है.
तीन पैसेंजर के लिए One Double Bed Room + One Single Bed Room या फिर Three Bed वाली Dormitory रूम की सुविधा मिलती है.
अगर रिटायरिंग रूम चार 4 पैसेंजर के लिए बुक कर रहे हैं तो ऐसे में Two Double Bed Rooms या फिर Four bed वाली Dormitory रूम की सुविधा मिल जाती हैं.
5 मैसेंजर पर Two Double Bed Rooms or Five bed वाली Dormitory रूम की सुविधा देखने को मिलती हैं. छह पैसेंजर के लिए रिटायरिंग रूम बुक करने पर Two Double Bed Rooms या फिर Six bed वाली Dormitory रूम की सुविधा मिल जाती है.