Shaurya Punj
भारतीय रेलवे खानपान और पर्यटन निगम ने एक नए टूर पैकेज की घोषणा की जो भारत की वित्तीय राजधानी मुंबई से तेलंगाना के हैदराबाद तक शुरू होता है.
आईआरसीटीसी का 'स्पेंलडिड हैदराबाद विद रामोजी एक्स-मुंबई' टूर पैकेज 21 सितंबर से 30 नवंबर तक हर गुरुवार को उपलब्ध होगा.
पैकेज में ट्रेन से यात्रा, एक प्रीमियम होटल में आवास, कैब सुविधा, भोजन और रामोजी फिल्म सिटी सहित ऐतिहासिक शहर हैदराबाद के लोकप्रिय पर्यटन स्थलों की यात्रा शामिल है.
रामोजी फिल्म सिटी का प्रवेश शुल्क आईआरसीटीसी द्वारा शुरू किए गए टूर पैकेज में शामिल होगा.
इस एयर पैकेज के तहत रामोजी फिल्म सिटी, गोलकोंडा फोर्ट, चारमीनार आदि घुमाया जाएगा. यह पैकेज 4 रात और 5 दिनों होगा.Twitter
बता दें कि IRCTC ने टूर पैकेज के लिए टैरिफ अलग-अलग रखा है, जैसी यात्रियों की जरूरत होगी उसी हिसाब सुविधा भी होगी. इस पैकेज के लिए किराया 14,000 रुपये प्रति व्यक्ति से शुरू है ये केवल स्लीपर क्लास का किराया है और अगर आप थर्ड एसी का पैकेज लेते हैं तो कम से कम 18,000 रुपये प्रति व्यक्ति का किराया देना होगा.
पैकेज में शहर की समृद्ध विरासत को पूरी तरह से देखने के लिए गोलकोंडा किला, चारमीनार, सालारजंग संग्रहालय, सुधाकर संग्रहालय, चौमहल्ला पैलेस, कुतुबशाही मकबरे, प्राकृतिक इतिहास संग्रहालय, बिड़ला मंदिर, बिड़ला विज्ञान संग्रहालय और अन्य स्थानीय दर्शनीय स्थलों सहित ऐतिहासिक स्थानों की यात्राएं भी शामिल हैं.