Shweta Pandey
Andaman And Nicobar Tour Package: आप अगर अंडमान निकोबार घूमने के लिए सोच रहे हैं तो आईआरसीटीसी आपके लिए शानदार टूर पैकेज लेकर आया है.
इसमें आपको 6 दिन और 5 रात अंडमान घूमाया जाएगा. चलिए जानते हैं पैकेज के बारे में विस्तार से.
अंडमान निकोबार टूर पैकेज
भारतीय रेलवे का आईआरसीटीसी अंडमान एंड निकोबार घूमने के लिए शानदार टूर पैकेज लेकर आया है.
अंडमान और निकोबार टूर पैकेज का नाम
इस टूर पैकेज का नाम Wondrous Andaman, जिसमें आपको 6 दिन और 5 रात अंडमान और निकोबार का सैर कराया जाएगा.
मुंबई से होगा शुरू
अंडमान और निकोबार घूमने का अगर आप भी मन बना रहे हैं तो बता दें मुंबई से फ्लाइट से पोर्ट ब्लेयर जाने का मौका मिलेगा. इसके साथ ही इसमें वापसी के टिकट की भी सुविधा मिल रही है.
इस पैकेज में पोर्ट ब्लेयर के अलावा, हैवलॉक आईलैंड, नील आईलैंड घूमने का मौका मिलेगा. इस पैकेज की शुरुआत 1 अक्टूबर से 6 अक्टूबर के बीच ही है.
3 स्टार होटल में रुकने की सुविधा
इस पैकेज में आपको 5 ब्रेकफास्ट, घूमने के लिए एसी बस, अंडमान एंड निकोबार में ठहरने के लिए 3 स्टार होटल की सुविधा दी गई है.
अंडमान और निकोबार के इस टूर पैकेज में IRCTC आपको ट्रैवल इंश्योरेंस भी देगा.
जानें किराया
अकेले आप अंडमान और निकोबार घूमने जा रहा है तो आपको 77000 रुपये प्रति व्यक्ति के हिसाब से किराया देना होगा.
अंडमान और निकोबार टूर पैकेज में दो लोगों को 59400 रुपये और तीन लोगों को प्रति व्यक्ति 57700 रुपये किराया देना होगा.