IRCTC लेकर आया है केरल घूमने का शानदार मौका, जानें किराया

Shweta Pandey

IRCTC Kerala Tour: आईआरसीटीसी शानदार टूर पैकेज लेकर आया है. जिसमें आपको कम दाम में केरल घूमाया जाएगा, साथ ही रहने, खाने और साथ में एक टूर गाइड भी मिलेगा. आइए जानते हैं विस्तार से.

केरल | सोशल मीडिया

केरल टूर पैकेज का नाम

दरअसल एक बार फिर आपके लिए आईआरसीटीसी खास टूर पैकेज लेकर आया है. इस बार केरल के लिए यह पैकेज लॉन्च किया गया है.

केरल | सोशल मीडिया

इस पैकेज की शुरुआत मुंबई से होगी. इसका नाम Celestial Kerala Ex Mumbai है.

केरल | सोशल मीडिया

जिसमें आपको केरल के कोच्चि, मुन्नार और कुमारकोम के हसीन वादियों में घूमाया जाएगा.

केरल | सोशल मीडिया

कितने दिन का है यह टूर पैकेज

केरल का यह टूर पैकेज 6 दिन और 5 रात का है. मुंबई से आपको फ्लाइट से कोच्चि लाया जाएगा, और फ्लाइट से भी फिर मुंबई वापस पहुंचाया जाएगा.

केरल | सोशल मीडिया

बात करें रहने की तो इस पैकेज में ही आपको 3 स्टार होटल में ठहरने की सुविधा साथ ही ब्रेकफास्ट और डिनर की सुविधा भी है.

केरल | सोशल मीडिया

यहां आपको हाउस बोट में रहने का मौका मिलेगा. जो भी यात्री इस टूर पैकेज से यात्रा करेंगा उसे ट्रैवल इंश्योरेंस और टूर गाइड की फैसिलिटी भी मिलेगी.

पहाड़ | Twitter

कब से शुरू है केरल टूर

बता दें कि आईआरसीटीसी के इस पैकेज की शुरुआत 11 जनवरी से 16 जनवरी, 11 फरवरी से 16 फरवरी और 5 मार्च से 10 मार्च के बीच है.

केरल | सोशल मीडिया

आप इस पैकेज में अकेले यात्रा करते हैं तो आपको 57,000 रुपये देने होंगे.

केरल | सोशल मीडिया

दो लोगों को 42,800 और तीन लोगों को प्रति व्यक्ति 40,500 रुपये देने होंगे.

केरल | सोशल मीडिया