Madhuresh Narayan
बढ़ जाती है यात्रियों की संख्या
दिवाली-छठ में घर जाने वालों की संख्या काफी ज्यादा बढ़ जाती है. ऐसे में, ज्यादातर यात्री अपनी छुट्टी पहले ही प्लान करके रेलवे की टिकट बुक कर लेते हैं. लेकिन अगर, आपने अभी तक अपना टिकट बुक नहीं किया तो परेशान होने की जरूरत नहीं है.
स्पेशल ट्रेन है विकल्प
ट्रेन में यात्रियों की संख्या को देखते हुए रेलवे के द्वारा 320 से ज्यादा स्पेशल ट्रेन चला रही है. ये ट्रेन विभिन्न स्टेशन से अलग-अलग स्थान के लिए खुल रहे हैं. इनमें आप आसानी से अपना टिकट बुक करा सकते हैं.
IRCTC Vikalp Scheme
अगर, आप ऑनलाइन टिकट बुक करने की कोशिश कर रहे हैं तो आप IRCTC के द्वारा दिया जाने वाला विकल्प स्कीम का लाभ उठा सकते हैं. इससे सीट कंफर्म होने के चांस बढ़ जाएंगे. आइये जानते हैं यह स्कीम क्या है.
2015 में शुरू हुई ये स्कीम
भारतीय रेलवे की ऑनलाइन टिकट बुकिंग प्लेटफॉर्म आईआरसीटीसी के द्वारा साल 2015 में विकल्प स्कीम की शुरूआत की गयी थी. इसे अल्टरनेट ट्रेन एकोमोडेशन स्कीम (ATAS) भी कहा जाता है. इसका उद्देश्य यात्रियों को अधिक मात्रा में कंफर्म टिकट प्रदान करना है.
बढ़ जाती है कंफर्म टिकट की संभावना
रेलवे के इस स्कीम से ट्रेन में कंफर्म टिकट की संभावना काफी ज्यादा बढ़ जाती है. इस स्कीम के जरिए आप एक ट्रेन में टिकट करवाने के साथ ही, कई और ट्रेन में भी कंफर्म टिकट के लिए पात्र हो सकते हैं.
ये बात भी समझना जरूरी
हालांकि, इस स्कीम का कहीं से ये मतलब नहीं है कि आपको कंफर्म टिकट मिल ही जाएगा. इस स्कीम में कंफर्म टिकट उसी समय मिलता है जब, किसी अन्य ट्रेन में सीट खाली हो. अगर, सभी ट्रेनों में सीट फूल है तो आपको इसका लाभ नहीं मिलेगा.
केवल ऑनलाइन टिकट पर मिलेगी सुविधा
IRCTC Vikalp Scheme के तहत अगर, आप अपना टिकट बुक करना चाहते है तो इसकी सुविधा आपको केवल ऑनलाइन टिकट बुकिंग, वो भी आईआरसीटीसी की वेबसाइट पर मिलेगी. इसके लिए बुकिंग करते वक्त विकल्प स्कीम को सेलेक्ट करना होता है.
कई ट्रेनों का मिलता है विकल्प
विकल्प स्कीम के तहत टिकट बुकिंग के दौरान आपको सात ट्रेनों को चुनने का विकल्प दिया जाएगा. इसका दौरान, जिस ट्रेन में जगह होगी उसमें आपकी टिकट को कंफर्म कर दी जाएगी. इस स्कीम से किसी भी त्योहार के समय कंफर्म टिकट मिलने की संभावना बढ़ जाती है.