IRCTC: भारत गौरव 17 नवंबर से कराने जा रहा 7 ज्योतिर्लिंग के दर्शन, 919 RS की EMI देकर भी कर सकते हैं यात्रा

Shweta Pandey

IRCTC : आईआरसीटीसी आपको सात ज्योतिर्लिंग की यात्रा अगले महीने नवंबर में करवाएगा. चलिए जानते हैं इस शानदार टूर पैकेज के बारे में विस्तार से.

IRCTC | social media

दरअसल आईआरसीटीसी की भारत गौरव ट्रेन पर्यटकों को 7 ज्योतिर्लिंग की यात्रा के साथ ही द्वारकाधीश मंदिर का भी दर्शन कराने जा रहा है.

IRCTC | social media

सात ज्योतिर्लिंग टूर पैकेजगौरतलब है कि भारत गौरव ट्रेन प्रयागराज संगम जक्शन से मिल जाएगी. आप चाहे तो इस ट्रेन में 919 रुपये की ईएमआई देकर भी सफर कर सकते हैं.

IRCTC | social media

ये हैं सात ज्योतिर्लिंगबताते चलें आईआरसीटीसी की भारत गौरव यात्रा ट्रेन आपको ओंकारेश्वर धाम से लेकर महाकालेश्वर.

IRCTC | social media

सोमनाथ, द्वारका, नागेश्वर, त्र्यम्बकेश्वर, घृष्णेश्वर और भीमाशंकर ज्योतिर्लिंग के दर्शन करवाएगा.

IRCTC | social media

प्रयागराज संगम के अलावा आप प्रतापगढ़, सुल्तानपुर, गोरखपुर, कानपुर, लखनऊ से भी भारत गौरव यात्रा ट्रेन में बैठ सकते हैं.

IRCTC | social media

कब से है शुरूआईआरसीटीसी का यह टूर पैकेज 17 नवंबर से शुरू है 26 नवंबर तक ही रहेगी.

IRCTC | social media

इसमें टूर पैकेज में आपको नाश्ता, दोपहर का खाना और रात का भोजन दिया जाएगा. एसी/नान होटल की सुविधा दी जाएगी. एसी/नान एसी बसों द्वारा आपको घूमाया जाएगा.

IRCTC | social media

किरायाअगर आप स्लीपर में बुकिंग कराएंगे तो प्रति व्यक्ति किराया 18950 रुपये किराया है.

IRCTC | social media

एसी थ्री का 31800 रुपये, एसी टू का 42200 रुपये किराया है. बता दें इस यात्रा में आपको नौ रात एवं दस दिन घूमाया जाएगा.

IRCTC | social media

<a class="cta-anchor" href="https://www.prabhatkhabar.com/ampstories/webstories/do-you-know-which-the-smallest-country-of-asia-if-not-then-know-here-swt" target="" rel=""><span class="cta-text">आगे भी पढ़ें</span></a>

IRCTC | social media