Sanjeet Kumar
MS Dhoni IPL 2023: इंडियन प्रीमियर लीग 2023 का फाइनल मुकाबला आज (28 मई) चेन्नई सुपर किंग्स और गुजरात टाइटंस के बीच अहमदबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा.
वहीं महेंद्र सिंह धोनी आईपीएल 2023 के फाइनल मुकाबले के लिए मैदान पर उतरते ही इतिहास रच देंगे. इस मैच के जरिए धोनी एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लेंगे.
धोनी इस खिताबी मुकाबले के जरिए अपना 250वां आईपीएल मैच खेलेंगे. धोनी आईपीएल में इस आंकड़े तक पहुंचने वाले पहले खिलाड़ी बन जाएंगे.
धोनी की कप्तानी में चेन्नई सुपर किंग्स 10वीं बार आईपीएल के फाइनल में जगह बनाने में सफल रही और अपना पांचवां खिताब जीतने को बेताब है.
चेन्नई की टीम आईपीएल में अब तक धोनी की कप्तानी में 9 बार फाइनल खेल चुकी है, जिसमें टीम ने 4 में जीत दर्ज कर खिताब जीता है और 5 खिताबी मुकाबले गंवाए हैं.
अगर चेन्नई यह मैच जीत जाती है, तो टीम सबसे ज्यादा 5 खिताब जीतने के मामले में मुंबई इंडियंस की बराबरी कर लेगी. चेन्नई अब तक चार ट्रॉफी अपने नाम कर चुकी है.
बता दें कि धोनी ने आईपीएल के पहले सीजन यानी 2008 से लेकर अब तक 249 मैच खेले हैं. इन मैचों की 217 पारियों में बल्लेबाजी करते हुए धोनी ने 39.09 की औसत और 135.96 के स्ट्राइक रेट से 5082 रन बनाए हैं.
इस दौरान उनके बल्ले से 24 अर्धशतक निकले हैं. धोनी आईपीएल में चेन्नई सुपर किंग्स के अलावा राइजिंग पुणे सुपर जाएंट्स के लिए खेल चुके हैं.
धोनी इस सीजन भी बतौर बल्लेबाज शानदार फॉर्म में दिखे हैं. उन्होंने 11 पारियों में 34.67 की औसत और 185.71 के स्ट्राइक रेट से 104 रन बनाए हैं.
इसमें उनका हाई स्कोर नाबाद 32 रनों का रहा है. इस दौरान उनके बल्ले से 10 छक्के देखने को मिले हैं. अब देखना दिलचस्प होगा कि धोनी फाइनल मुकाबले में क्या कमाल करते हैं.