Prabhat khabar Digital
आईपीएल में 6 अप्रैल को खेले गये मुकाबले में भले ही राजस्थान रॉयल्स को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर के हाथों हार का सामना करना पड़ा हो, लेकिन लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल काफी सफल रहे. उन्होंने इस मुकाबले में दो विकेट चटकाए.
युजवेंद्र चहल की सफलता पर उनकी पत्नी धनाश्री वर्मा स्टेडियम में खुशी से झूमती हुई नजर आयीं. उनका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. दिनेश कार्तिक ने राजस्थान रॉयल्स को हराने के लिए इस मैच में 23 गेंद पर 44 रन की शानदार पारी खेली थी.
संजू सैमसन की अगुवाई वाली राजस्थान रॉयल्स को इस सीरीज में पहली हार का सामना करना पड़ा है. जीत के लिए 170 रनों का पीछा करते हुए, विकेटकीपर-बल्लेबाज ने धमाका किया. आरसीबी ने एक ओवर शेष रहते मैच जीत लिया था.
हालांकि पूरे मैच में राजस्थान एक समय मैच जीतने की स्थिति में दिख रहा था. जब आरसीबी ने हड़बड़ी में विकेट खो दिए थे. बीच के ओवर में राजस्थान के शानदार प्रदर्शन के पीछे कोई और नहीं बल्कि आरसीबी के पूर्व गेंदबाज युजवेंद्र चहल ही थे.
चहल ने अपने पहले ही ओवर में आरसीबी के कप्तान फाफ डु प्लेसिस को आउट किया. इसके बाद उन्होंने अपने दूसरे ओवर में विराट कोहली को रन आउट किया और आउट होने के ठीक बाद उन्होंने डेविड विली को अपनी स्पिन से आउट किया.
चहल की पत्नी धनाश्री वर्मा, जो स्टैंड से जयकार कर रही थीं. विली के आउट होने के बाद उन्होंने अपनी खुशी का जमकर इजहार किया. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने में समय नहीं लगा.
इस बीच, चहल ने अपना चार ओवर का कोटा 3.75 की इकॉनमी से पूरा किया और दो विकेट झटके. हालांकि, कार्तिक और शाहबाज अहमद के बीच एक बड़ी साझेदारी हुई और दोनों ने 32 गेंद पर 67 रन जोड़े.