Prabhat khabar Digital
गुजरात में 29 सितंबर से 12 अक्टूबर तक खेले जाने वाले नेशनल गेम्स में मेडल के लिए अंतरराष्ट्रीय वुशु खिलाड़ी मुकेश चौधरी गोरा ने कमर कस ली है. वे इस प्रतियोगिता में शामिल होने के लिए इन दिनों खूब पसीना बहा रहे हैं.
twitterउन्होंने इसको लेकर कहा कि 'जैसे-जैसे नेशनल गेम्स की तारीख नजदीक आ रही है, तैयारी का स्तर भी बढ़ता जा रहा है. इसमें विभिन्न राज्यों के बेहतरीन खिलाड़ियों से सामना होगा.'
राजस्थान पुलिस में सब इन्स्पेक्टर रैंक में पदस्थापित वुशु खिलाड़ी मुकेश चौधरी राजस्थान के पहले और एकमात्र MMA यानी मिक्स्ड मार्शल आर्ट्स सर्टिफाइड पेशेवर खिलाड़ी हैं.
इस चैम्पियनशिप के बाद उन्हें फिर अगले बड़े इवेंट एशियन गेम्स के लिए जुटना रहेगा. एशियन गेम्स अगले साल वर्ष 2023 में सितंबर महीने में प्रस्तावित हैं. उन्होंने बताया कि वे नेशनल गेम्स का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे.
यहां तक पहुंचने से पहले वे अपनी अथक मेहनत और लगन के बलबूते कई चैम्पियनशिप में पदक हासिल कर चुके हैं. वे एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी और एक्टर टाइगर श्रॉफ की मौजूदगी में हुए पेशेवर मुकाबलों में भी अपनी प्रतिभा का लोहा मनवा चुके हैं.
अंतरराष्ट्रीय वुशु खिलाड़ी मुकेश चौधरी ने भारत ही नहीं बल्कि विदेशों में हुए विभिन्न चैंपियनशिप में स्वर्ण, रजत और कांस्य पदक जीते हैं.
एशिया कप, दक्षिण एशियाई खेल, विश्व चैम्पियनशिप, सुपर फाइट लीग और मैट्रिक्स फाइट नाइट सहित कई पेशेवर इवेंट्स में वे अपना दम दिखा चुके हैं.