Indigo Special offers : सस्ते सफर का शानदार मौका, 915 रुपये कर सकेंगे यात्रा

Prabhat khabar Digital

15 वीं वर्षगांठ पर इंडिगो एयरलाइंस सिर्फ 915 रुपये में हवाई यात्रा का मौका दे रही है. यह ऑफर घरेलू रूट्स के लिए है.

टिकटों की बिक्री 4 अगस्त से शुरू हो चुकी है और यह 6 अगस्त तक चलेगी. इस दौरान आपको टिकट बुक कर लेना होगा.

लंबे समय से सस्ते टिकट का कर रहे हैं इतंजार तो यह मौका आपके लिए बेहतरीन साबित हो सकता है.

अगर आप अभी इस ऑफर के तहत टिकट बुक करते हैं, तो आप 1 सितंबर 2020 से 26 मार्च 2022 के बीच यात्रा के लिए होगी.

कंपनी घेरलू रूट्स पर कई शहरों की यात्रा के लिए यह छूट दे रही है. आप 914 रुपये में इन शहरों की यात्रा कर सकेंगे. यह शुरुआती कीमत है.

914 रुपये से शुरू हो रही हवाई यात्रा का टिकट कई अलग - अलग रेंज पर जाता है. इंफाल- कोलकाता और इंफाल- गुवाहारी रूट्स पर आप इस कीमत पर यात्रा कर सकते हैं

दो हजार से कम में आप कई शहरों की यात्रा कर सकते हैं. इंडिगो के इस ऑफर का कई लोग लंबे समय से इंतजार कर रहे हैं.