Prabhat khabar Digital
भारतीय मूल के अशोक थमारक्षण ने अपने खुद के विभान से कई देशों की यात्रा भी कर ली. उन्होंने जर्मनी, फ्रांस समेत कई और देशों की सैर की.
अशोक यूके में ऑटोमोबाइल इंजीनियर हैं. लॉकडाउन के समय उन्होंने खुद के लिए हवाई जहाज बनाई.
केरल के अलाप्पुझा जिले के रहने वाले लंदन के एक मैकेनिकल इंजीनियर अशोक थमारक्षण ने अपने परिवार के साथ यूरोप की यात्रा करने के लिए अपना विमान बनाया.
लंदन में रह रहे अशोक पेश से मैकेनिकल इंजीनियर हैं. अपनी पत्नी के वो घुमने जाते थे, लेकिन जब उनका परिवार बढ़ा तो खर्च में भी इजाफा हो गया. इस लिए उन्होंने खुद के लिए विमान बना ली.
ब्रिटेन में विमान बनाने के सामान आसानी से उपलब्ध हो जाते हैं. कई अन्य लोगों ने भी खुद के लिए हवाई जहाज बनाई है. अशोक ने अपने लिए चार सीटर विमान बनाई है.
अंग्रेजी अखबार द सन की रिपोर्ट के अनुसार, अशोक को अपने 4 सीटर प्लेन बनाने में करीब 1.35 लाख रुपये लग गये. 2020 में उन्होंने विमान बनाना शुरू किया था. ढेड़ साल की कड़ी मेहनत के बाद उन्होंने अपना विमान बना लिया.