Shweta Pandey
Floating Post Office: क्या आप जानते हैं दुनिया का पहला तैरता हुआ डाकघर किस देश में है. हम आपको इस आर्टिकल में बताएंगे पानी पर तैरते हुए पोस्ट ऑफिस के बारे में, चलिए जानते हैं.
तैरता हुआ पोस्ट ऑफिस
आपने सोचा है दुनिया में पहला तैरता हुआ डाकघर भी है. जी हां आपने सही सुना, यह तैरता हुआ डाकघर कही और नहीं बल्कि हमारे भारत में है.
डाकघर
दरअसल दुनिया का पहला तैरता हुआ डाकघर भारत के श्रीनगर में स्थित है. यह डाक श्रीनगर के डल झील के पानी पर बना है.
पहला पोस्ट ऑफिस है जो तैरता है, इसे देखने के लिए सबसे अधिक पर्यटक आते हैं.
यह जम्मू-कश्मीर अगर आप घूमने आ रहे हैं तो तैरता हुआ डाकघर देखना न भूलें.
कब बना डाकघर
गौरतलब है कि जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर में स्थित डल झील काफी फेमस है. इस झील में दुनिया का पहला तैरता हुआ डाकघर भी है. जिसे देखने विदेशी पर्यटक भी आते हैं.
इस पोस्ट ऑफिस का निर्माण साल 2011 में हुआ था. यह एक चलता फिरता डाकघर है, जो न केवल स्थानीय लोगों द्वारा पत्रों को पोस्ट करने के लिए बल्कि बड़े पैमाने पर पर्यटकों द्वारा भी देखा जाता है.
भारत में तैरता पोस्ट ऑफिस
डल झील में भारत का तैरता हुआ पोस्ट ऑफिस देखने को मिल जाएगा. यह विश्व का पहले ऐसा डाकघर है जो पानी में तैरता है, जिसे देखने के लिए सबसे अधिक पर्यटक आते हैं.
इस डाकघर में आपको इंटरनेट सुविधा से लेकर अंतरराष्ट्रीय फोन कॉल तक मिल जाएंगे.
पोस्ट ऑफिस में एक डाक टिकट संग्रहालय है जिसमें अद्वितीय टिकटों का विशाल संग्रह है. अगर आप श्रीनगर जा रहे हैं तो यहां जाना बिल्कुल भी न भूलें.