Independence Day 2022: कैमरे की नजर देखिए झारखंड में झंडोत्तोलन

Prabhat khabar Digital

रांची के मोरहाबादी मैदान में सीएम हेमंत सोरेन ने झंडोत्तोलन के बाद राष्ट्रध्वज को सलामी दिया. इस मौके पर राज्य वासियों को संबोधित करते हुए सीएम ने राज्य की प्राथमिकता गिनायी. साथ ही जल्द ही यूनिवर्सिटी के शिक्षकों की नियुक्ति की घाेषणा भी की.

| सोशल मीडिया.

झारखंड हाईकोर्ट में झंडोत्तोलन करते चीफ जस्टिस डॉक्टर रवि रंजन.

| सोशल मीडिया.

टाटा स्टील जमशेदपुर प्लांट परिसर में कंपनी के ग्लोबल सीईओ सह एमडी टीवी नरेंद्र ने झंडोत्तोलन के बाद किया संबोधित. कहा कि टाटा स्टील ने देश की आजादी के साथ-साथ 75 वर्ष में कई चुनौतियों का सामना करते हुए विकास के मार्ग पर चल कर विश्व में अपनी पहचान बनाई है.

| सोशल मीडिया.

रांची के समाहरणालय परिसर में डीसी राहुल कुमार सिन्हा ने झंडोत्तोलन किया. इस दौरान वरीय पुलिस अधीक्षक किशोर कौशल, उप विकास आयुक्त विशाल सागर समेत जिला स्तरीय सभी पदाधिकारी उपस्थित थे.

| सोशल मीडिया.

बोकारो डीसी कुलदीप चौधरी ने समाहरणालय परिसर में ध्वजारोहण किया और तिरंगे को सलामी दी. इस मौके पर जिलेवासियों/पदाधिकारी/ कर्मियों को शुभकामनाएं देते हुए विकास के पथ पर निरंतर बढ़ते रहने की अपील की.

| सोशल मीडिया.

देवघर के केकेएन स्टेडियम में मंत्री हफिजुल हसन ने झंडोत्तोलन के पूर्व परेड का निरीक्षण किया. इस मौके पर राज्य वासियों को शुभकामनाएं दी. वहीं, देवघर डीसी मंजूनाथ भजंत्री ने आप सभी से आग्रह करते हुए कहा कि आने वाले पीढ़ी के बेहतर भविष्य के लिए नशामुक्त समाज बनाने में जिला प्रशासन का सहयोग करें.

| सोशल मीडिया.

स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर जमशेदपुर में झारखंड के पूर्व सीएम रघुवर दास ने झंडोत्तोलन कर तिरंगे को सलामी दी. इसके बाद पुलिस लाइन में शहीद स्थल पर श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुए स्वाधीनता के आंदोलनकारियों से लेकर देश में शांति बनाए रखने में अपना बलिदान देने वाले सभी वीर शहीदों को नमन किया.

| सोशल मीडिया.