IND vs SA: दूसरे T20 मैच से पहले टीम इंडिया की स्पेशल ट्रेनिंग, नेट पर जमकर बहाया पसीना, देखें तस्वीरें

Prabhat khabar Digital

भारत-दक्षिण अफ्रीका दूसरा टी20 मैच रविवार (2 अक्टूबर) को गुवाहाटी के बरसपारा क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा. पूर्व कप्तान विराट कोहली समेत पूरी टीम ने मैच से पहले जमकर पसीना बहाया.

Virat Kohli | Twitter

BCCI ने इसकी कुछ तस्वीरें अपने आधिकारीक ट्वीटर हैंडल पर शेयर की है. दूसरे टी20 मैच से पहले भारतीय खिलाड़ियों ने जमकर नेट पर अभ्यास किया. वहीं कप्तान रोहित शर्मा नजर नहीं आए.

Suryakumar Yadav | Twitter

केएल राहुल ने मैच से पहले नेट्स में कई तरह के शॉट्स पर काम किया. राहुल ने पिछले मैच में अर्धशतक लगाया था. उनसे इस मैच में टीम इंडिया अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद करेगी.

KL Rahul | Twitter

भारतीय तेज गेंदबाज दीपक चाहर ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पहले मैच में अच्छी गेंदबाजी की थी. उन्होंने 2 विकेट चटकाये थे. चाहर ने भी मैच से पहले खूब प्रैक्टिस की है.

Deepak Chahar | Twitter

वहीं युवा तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह ने पिछले टी20 में कमाल की गेदबाजी करते हुए विरोधी टीम की कमर तोड़ दी थी. इस मैच में भी भारतीय फैंस को उनसे ऐसी प्रदर्शन की उम्मीद होगी.

Arshdeep Singh | Twitter

स्पिन गेंदबाज युजवेंद्र चहल अपने करिश्माई प्रदर्शन को दोहरा नहीं पाए हैं. चहल को मौका मिलने पर वह अपने फॉर्म में लौटना चाहेंगे. इससे भारतीय टीम को भी मजबूती मिलेगी.

Yajuvendra Chahal | Twitter

विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत ने भी दूसरे टी20 मैच से पहले खूब पसीना बहाया. पंत को पिछले मैच में बल्लेबाजी करने का मौका नहीं मिला था.

Rishabh Pant | Twitter

चोटिल बुमराह की जगह मोहम्मद सिराज टीम इंडिया में शामिल हो चुके हैं. शनिवार को उन्होंने भी जमकर प्रैक्टिस किया. पहले टी20 मुकाबले में शानदार जीत के बाद अब टीम इंडिया सीरीज पर कब्जा करने मैदान में उतरेगी.

Mohammad Siraj | Twitter