IND vs SA: दिनेश कार्तिक ने 37 साल की उम्र में ठोका टी-20 अर्धशतक, पारी के बाद ऐसे किया सेलिब्रेट, PICS

Prabhat khabar Digital

दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ चौथे टी-20 में दिनेश कार्तिक को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया. उन्होंने नौ चौके और दो छक्के की मदद से 55 रन बनाये.

Dinesh Karthik | PTI

हार्दिक पंड्या ने दिनेश कार्तिक की तारीफ करते हुए कहा है कि उनका टीम से बाहर होने के बाद इस तरह से शानदार वापसी करना टीम के लिए प्रेरणास्रोत है.

Dinesh Karthik | PTI

कार्तिक से बातचीत के दौरान हार्दिक ने अतीत में उनके साथ हुई चर्चा का जिक्र किया. उनकी बातचीत का यह वीडियो बीसीसीआई की वेबसाइट पर अपलोड किया गया है.

Dinesh Karthik | PTI

हार्दिक ने कहा कि आपने कइयों को उनके जीवन में नयी प्रेरणा दी है. मुझे याद है कि जब आप टीम से बाहर थे और आपसे मेरी बात हुई थी.

Dinesh Karthik and Hardik Pandya | PTI

भारत ने 13वें ओवर में चार विकेट 81 रन पर गंवा दिये थे जब कार्तिक और हार्दिक क्रीज पर आये. दोनों ने 65 रन की साझेदारी करके भारत को अच्छा स्कोर दिया.

Dinesh Karthik | PTI

हार्दिक ने कहा कि मुझे पुरानी बातचीत याद है. आपने कहा था कि आपका लक्ष्य भारत के लिए फिर खेलना है और विश्व कप खेलना है.

Dinesh Karthik | PTI

बता दें कि दिनेश कार्तिक ने पिछले दिनों कहा था कि भारत को वर्ल्ड कप जीताने के लिए मैं कुछ भी कर सकता हूं, अपना सब कुछ लगा दूंगा.

Dinesh Karthik | PTI