Prabhat khabar Digital
भारत के कप्तान रोहित शर्मा ने नागपुर के वीसीए स्टेडियम में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन मैचों की सीरीज के दूसरे टी20 के दौरान एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है.
आठ ओवर के मैच में 91 रनों का पीछा करते हुए रोहित शर्मा ने हेजलवुड की गेंद पर एक के बाद एक छक्के लगाए और सबसे अधिक टी20 इंटरनेशनल छक्के लगाने वाले बल्लेबाज बन गए.
भारतीय कप्तान ने इस मैच में 20 गेंदों पर नाबाद 46 रन बनाकर टीम को 6 विकेट से जीत दिलायी. इस दौरान उन्होंने 4 चौके और 4 छक्के जड़ सिक्सर किंग बन गए.
रोहित शर्मा ने न्यूजीलैंड के मार्टिन गप्टिल के सर्वाधिक टी20 इंटरनेशनल में 172 छक्कों के रिकॉर्ड को पीछे छोड़ दिया.
मैच से पहले कप्तान रोहित शर्मा T20I क्रिकेट के इतिहास में सबसे अधिक छक्कों लगाने के मामले में कीवी बल्लेबाज मार्टिन (172) के बराबर थे.
लेकिन अब रोहित शर्मा 176 छक्कों के साथ इस लिस्ट में सबसे आगे हैं. वहीं वेस्टइंडिज के महान बल्लेबाज क्रिस गेल (124) औक इंग्लैंड के पूर्व कप्तान इयोन मोर्गन (120) क्रमश तीसरे और चौथे स्थान पर हैं.
वहीं कप्तान रोहित शर्मा ने अब तक इंटरनेशनल क्रिकेट में 416 मैचों में 490 छक्के लगा चुके हैं और सर्वाधिक छक्के लगाने के मामले में दूसरे स्थान पर हैं.