बिना वीजा जा रहे हैं थाईलैंड घूमने तो इन जगहों पर विजिट करना न भूलें

Shweta Pandey

भारत को घुमक्कड़ों का देश कहा जाता है. यहां के लोग देश-विदेश में सबसे अधिक घूमना पसंद करते हैं.

अगर आप भी घुमक्कड़ हैं और थाईलैंड जाने की सोच रहे हैं तो आप बिना वीजा जा सकते हैं.

दरअसल भारतीय पर्यटकों को अब थाईलैंड जाने के लिए Visa नहीं लेना पड़ेगा.

भारतीयों के लिए थाईलैंड ने बड़ा तोहफा दिया है. दरअसल अब भारतीय बिना वीजा के थाईलैंड की सैर कर सकते हैं.

थाईलैंड जाने के लिए अब भारत और ताइवान से आने वाले लोगों के लिए वीजा की जरूरत नहीं पड़ेगी.

वीजा फ्री देश

थाईलैंड आप बिना वीजा अगले साल 10 मई 2024 तक जा सकते हैं. यहां आप 30 दिनों तक घूम सकते हैं.

थाईलैंड में घूमने जा रहे हैं तो बैंकॉक जरूर जाएं. यह थाईलैंड की राजधानी है.

बैंकॉक में मरीन पार्क और सफारी जैसी जगहें हैं.

थाईलैंड में घूमने के लिए पटाया-चियांग है. अगर आप यहां जा रहे हैं तो इस जगह पर सैर करना न भूलें

कपल्स | सोशल मीडिया

थाईलैंड में खाओ याई राष्ट्रीय उद्यान है. जो काफी लोकप्रिय है.

पासपोर्ट | सोशल मीडिया