Aditya kumar
दक्षिण अफ्रीका के ऑलराउन्डर केशव महाराज की पत्नी का लुक क्या आपने कभी देखा है. उनकी पत्नी सुंदरता के मामले में कई हिरोइन को भी पीछे छोड़ती है.
उनकी पत्नी का नाम लेरिसा मुनसामी है. वह दिखने में बहुत ज्यादा ग्लैमरस है. वह अपनी खूबसूरती की वजह से कई बार चर्चा मने रहती है.
लेरिसा मुनसामी फैशन के ट्रेंड को फॉलो करना जानती है. इसी वजह से वह हमेशा दिखती रहती है.
कई बार देखा गया है कि केशव महाराज की पत्नी लेरिसा मुनसामी उन्हें मैच में सपपोर्ट करने पहुंची है.
दोनों कई बार अलग-अलग जगहों पर दिखते है. वह भी बिल्कुल ही अलग अंदाज में. कहा जाता है कि दोनों पहले किसी कॉमन फ्रेंड की वजह से मिले थे.
अपनी मां के 50वें जन्मदिन पर केशव ने अपनी गर्लफ्रेंड को अपने परिवार से मिलवाया.
कहा जाता है कि उस मौके पर उन्होंने कथक डांस किया था.