Rajneesh Anand
क्रिकेट जगत में विश्वकप एक ऐसा आयोजन होता है जिसमें हर मैच में कोई ना कोई नया रिकाॅर्ड बनता है और उसमें क्रिकेट लवर्स की रुचि भी होती है. ऑस्ट्रेलिया के सलामी बल्लेबाज डेविड वाॅर्नर ने आज दो अनोखा रिकाॅर्ड बनाया है. एक तो फास्टेस्ट यानी कम पारियों में 22वां शतक जड़ने वाले टाॅप फाइव खिलाड़ियों की सूची में वे शामिल हो गए हैं, वहीं दूसरी ओर उन्होंने विश्वकप में छह सेंचुरी बनाने का रिकाॅर्ड बना दिया है.
विश्व क्रिकेट में सबसे कम पारियों में 22वां शतक जड़ने वाले खिलाड़ियों की सूची में सबसे पहला नाम दक्षिण अफ्रीका के बैटर हाशिम अमला का है, जिन्होंने 126 पारी खेलकर 22वां शतक जड़ा है.
दूसरे नंबर पर भारत के विराट कोहली ने जिन्होंने 143 इनिंग में 22वां शतक जड़ा है. वे एकदिवसीय क्रिकेट में 48 शतक जड़ चुके हैं.
ऑस्ट्रेलिया के डेविड वाॅर्नर का नाम आज तीसरे नंबर पर आ गया है उन्होंने 153 इनिंग में 22 शतक जड़े हैं.
दक्षिण अफ्रीका के एबी डिविलियर्स इस लिस्ट में चौथे नंबर पर हैं, उन्होंने 186 पारियां खेलकर 22 वां शतक जड़ा था.
फास्टेस्ट 22वां सेंचुरी बनाने वालों की लिस्ट में पांचवां नाम हिटमैन रोहित शर्मा का है. रोहित शर्मा ने 188 पारी खेलकर फास्टेस्ट 22वां शतक लगाया है.