ALERT: ये सात गलतियां बनाती हैं आपको साइबर क्राइम की शिकार, ऐसे बचें

Prabhat khabar Digital

इन दिनों साइबर क्राइम के मामले बढ़ते जा रहे हैं, इनसे बचने के लिए बिहार सरकार की आर्थिक अपराध इकाई ने परामर्श जारी किया है. यह सबके लिए उपयोगी है-

| fb

1. फोन कॉल के माध्यम से क्रेडिट / डेबिट कार्ड से संबंधित गोपनीय जानकारी, जैसे - कार्ड नंबर, CVV No., Expiry Date एवं OTP शेयर करना.

| fb

2. सोशल नेटवर्किंग साइट्स पर व्यक्तिगत जानकारी शेयर करना.

| fb

3. संदिग्ध ई-मेल से प्राप्त किसी भी अवांछित वेबसाइटों के लिंक पर क्लिक करना.

| fb

4. मजबूत पासवर्ड का न होना और उसे नियमित अंतराल पर चेंज न करना.

| fb

5. अपने सिस्टम को अपडेट और अपडेटेड एंटी वायरस का इस्तेमाल न करना तथा सार्वजनिक स्थान पर वाई-फाई का इस्तेमाल करना.

| fb

6. 'https' पर ध्यान न देना. इंटरनेट ब्राउजर के एड्रेस बार में URL 'https' के साथ शुरू होता है जिसमें 's' का मतलब Secure यानी सुरक्षित है.

| fb

7. ई-मेल आईडी / सोशल मीडिया अकाउंट में मजबूत पासवर्ड के साथ-साथ Two Factor Authentication का प्रयोग न करना.

| fb