Prabhat khabar Digital
Google आपको शुरुआत में 15GB स्टोरेज देता है. इसमें Gmail, Google Drive और सभी Google फोटो से संबंधित चीजें शामिल है. आज हम आपको कुछ ऐसे ट्रिक्स बताएंगे जिनकी मदद से आप अपने Google Drive के स्टोरेज को मुफ्त में बढ़ा सकेंगे.
ऐसा करने पर आपको प्रति अकाउंट 15GB मुफ्त स्टोरेज कंपनी के द्वारा दिया जाता है जिससे आपको Google Drive का सब्सक्रिप्शन भी लेने की जरुरत नहीं पड़ती.
अपने Google Drive को लगातार चेक करते रहें , जिन फोटोज और फाइल्स की जरुरत न हो उसे समय समय पर डिलीट करते रहें
अपने Gmail अकाउंट के ट्रैश में पड़े फाइल्स को डिलीट कर दें, इससे आपका डस्टबिन खाली हो जाएगा और स्टोरेज भी बढ़ जाएगा.
अक्सर फोन से बनाये गए वीडियो बहुत सारी जगह ले लेते हैं, ऐसे में आप अपने इन वीडियो को Youtube पर सेव कर सकते हैं. Youtube पर वीडियो अपलोड करके उन्हें प्राइवेट कर दें.
Google Drive के बारे में आश्चर्यजनक बात यह है कि आप फाइल्स को उनके ओरिजिनल क्वालिटी में बिना बदलाव किये अपलोड कर सकते हैं. इसलिए, अगर आप Google Drive के स्टोरेज को बढ़ाना चाहते हैं, तो अपने फाइलों को Google डॉक्स एडिटर फॉर्मेट में सेव करें. इससे Google Drive में ज्यादा डाक्यूमेंट्स अपलोड करने में आसानी होगी.